
Kanpur hair transplant deaths: “घने बालों का सपना, जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गया।” कानपुर के दो युवा इंजीनियरों ने अपने लुक को बेहतर करने के लिए एक सस्ते हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक का रुख किया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो क्लीनिक नहीं, मौत का दरवाजा है। सिर्फ 40 हजार में झूठे वादों की पॉलिश लगी थी, लेकिन पीछे छूट गया सिर्फ मातम, टूटे परिवार और सवालों का अंधेरा।
कानपुर के कल्याणपुर स्थित केशवपुरम में चल रही एक हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक अब सवालों के घेरे में है। डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने बीडीएस (BDS) की डिग्री होने के बावजूद अवैध रूप से हेयर ट्रांसप्लांट किया। जिसके बाद पावर हाउस इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद निवासी मयंक कटियार की मौत हो गई।
विनीत दुबे की पत्नी जया ने रावतपुर थाने में डॉक्टर अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, सस्ते इलाज के झांसे में आकर उनके पति ने कैश में एडवांस पेमेंट किया था। डॉक्टर ने ट्रांसप्लांट को ‘साधारण प्रक्रिया’ बताकर भरोसा दिलाया था।
फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटियार से डॉक्टर ने ऑनलाइन ₹40,000 की मांग की थी। परिजनों के अनुसार, क्लीनिक में मयंक की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मयंक की भी कुछ दिनों बाद मौत हो गई।
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, डॉक्टर अनुष्का के पास केवल BDS की डिग्री है जो सिर्फ दांतों के इलाज के लिए होती है। इस डिग्री के आधार पर कोई भी व्यक्ति हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कर सकता। फिलहाल डॉक्टर फरार है, और उसके घर पर ताला लगा हुआ है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: UP के इस बुजुर्ग ने उगाए एक ही पेड़ पर 300 किस्म के आम, लोग कहते हैं ‘Mango Man’
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।