Income tax action in UP: करोड़पति निकले वकील साब के नौकर और ड्राइवर, पूरे गांव में पिटा ढिंढोरा

कानपुर में आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ एक्शन में है। विभाग ने एक नामी वकील की करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है। वकील साब ने ब्लैक मनी खपाने के लिए ड्राइवर और नौकर के नाम पर तक करोड़ों की जमीन खरीद ली थी।

कानपुर. ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने वालों खबरदार! अगर किसी को लगता है कि वो अपनी बेनामी सम्पत्तियां नौकरों-चाकरों के नाम करके बच निकलेंगे, तो ऐसा मुमकिन नहीं है। कानपुर में आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ एक्शन में है। विभाग ने एक नामी वकील की करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है। वकील साब ने ब्लैक मनी खपाने के लिए ड्राइवर और नौकर के नाम पर तक करोड़ों की जमीन खरीद ली थी।

कानपुर में इनकम टैक्स की कार्रवाई, भारत में ब्लैक मनी

Latest Videos

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, कल्याणपुर निवासी वकील अभिषेक शुक्ला ने अपने दो नौकरों करन कुरील और एकलव्य मोहन कुरील ने नाम पर दलितों की जमीन खरीदी थीं। बेनामी प्रॉपर्टी के लिए वकील साब ने नौकर और ड्राइवर के नाम जॉइंट अकाउंट खुलवाया था। फिर वे इनके खातों में पैसा जमा करते, बाद में पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर करके जमीन की खरीद फरोख्त कर रहे थे। वकील साब की नजर दलितों की जमीनों पर थी।

SC/ST भूमि कानून का भी उल्लंघन कर रहे थे वकील साब

वकील अभिषेक शुक्ला ने धोखाधड़ी करके दिवंगत दलित घसीटाराम और सके पोते मनीष के जॉइंट अकाउंट में रकम भेजी। बाद में यह रकम मनीष ने अपने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कराई। जमीन बिकने के बाद मनीष के पर्सनल अकाउंट से अभिषेक के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी गई। अभिषेक ने यह रकम अपने नौकरों करन और एकलव्य के खाते में ट्रांसफर कर दी। ये जमीन उसी रकम से नौकरों के नाम पर खरीदी गई। इसमें एससी/एसटी भूमि कानून का भी उल्लंघन किया गया। हालांकि आयकर विभाग को इसकी भनक लग गई और वकील साब की ये बेनामी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई।

कानपुर में आयकर विभाग का एक्शन, मुनादी पिटवाकर कराई सम्पत्ति कुर्क

आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति विंग ने मुनादी पिटवाकर बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया। इस मामले में वकील अभिषेक शुक्ला के साथ ही मृतक किसान घसीटाराम का पोता मनीष (इसके नाम पर जमीन खरीदी गई), करन और एकलव्य जांच के दायरे में हैं।

आयकर विभाग लगातार बेनामी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है। ऐसी ही एक कार्रवाई में आयकर विभाग ने कानपुर के ही सूरज सिंह पटेल और इनकी पत्नी रीना सिंह के खिलाफ एक्शन लिया। उन्होंने अपने ड्राइवर धर्मेंद्र के नाम पर करीब 55 लाख रुपए की बेनामी सम्पत्ति बनाई थी। इस समय यह कपल बहरीन में रहता है।

यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में उपद्रवियों ने तलवारें लहराकर रोका 'राम बारात' का रास्ता, 150 के खिलाफ FIR

नवरात्र में मुरादाबाद में मिली शिवजी की दुर्लभ मूर्ति, जिसे किसान ने साधारण पत्थर समझा, वो निकला 'कीमती खजाना'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk