BMW कार की सीट के नीचे मिला 12 किलो सोना, तो 1500 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन...कानपुर में IT की बड़ी रेड

पिछले तीन से देशभर में बिजनेसमैन और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। इसी बीच चौथे दिन कानपुर के एक ज्वैलरी कारोबारी के घर के नीचे खड़ी बीएमडब्ल्यू कार की मैट के नीचे 12 किलो सोना मिला।

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिजनेसमैन और ज्वैलरी कारोबारी के ठिकाने से इनकम टैक्स टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। रेड करने वाली टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक ज्वैलरी शोरूम के मालिक के घर के नीचे खड़ी BMW कार की सीट के नीचे 12 किलो सोना मिला है। जैसे ही अधिकारियों ने इतना सोना देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं।

कानपुर के राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलरी कारोबारी के घर छापेमारी

Latest Videos

दरअसल, शनिवार को इनकम टैक्स विभाग की एक टीम कानपुर के राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के ठिकाने पर रेड डालने के लिए पहुंची थी। लेकिन जैसे ही छापेमारी के दौरान आईटी टीम को ज्वैलरी कारोबारी के घर के नीचे खड़ी कार पर नजर गई तो उन्हें कुछ अंदेशा हुआ। टीम ने जब बीएमडब्ल्यू कार की चेकिंग की तो मैट के नीचे छिपा 12 किलो सोना मिला। गाड़ी में इतना सोना देख अधिकारी हैरान रह गए।

कानपुर छापेमारी में आईटी के 250 से ज्यादा अफसर-कर्मचारी लगे हैं

बता दें कि कानपुर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को सबसे पहले शहर के राधा मोहन ज्वैलर्स एंड लिमिटेड, राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, मोनिका ज्वैलर्स, द्वारका प्रसाद महादेव प्रसाद ज्वैलर्स के साथ ही एमराल्ड गॉर्डन हाउसिंग रियल स्टेट कारोबारी के यहां रेड डाली थी। इस छापेमारी में आईटी के करीब 250 से ज्यादा अफसर-कर्मचारी लगे हुए हैं। कानपुर के अलवा दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में भी 21 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

8 करोड़ कैश और 70 किलो सोना-चांदी और 1500 करोड़ के फर्जी बिल

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी का आज चौथा दिन है। यह छापेमारी कानपुर में पिछले तीन दिन से चल रही है। मीडिया में चल रहीं खबरों की मुताबिक, अभी तक जारी रेड में 8 करोड़ कैश और 70 किलो सोना-चांदी जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि अभी यह छापेमारी 2 से 3 दिन और चल सकती है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh