कानपुर का अजब किस्सा: किसान के गेंदा फूल खा गईं बकरियां, तो वो कान पकड़कर थाने ले गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब केस थाने पहुंचा। यहां के एक किसान ने अपने खेत के गेंदो फूल चरने पर पड़ोसी की बकरियों की थाने में पेशी करा दी। किसान का कहना था कि बकरियों ने उसका 25 हजार रुपए का नुकसान कराया है। 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब केस थाने पहुंचा। यहां के एक किसान ने अपने खेत के गेंदा फूल चरने पर पड़ोसी की बकरियों की थाने में पेशी करा दी। किसान का कहना था कि बकरियों ने उसका 25 हजार रुपए का नुकसान कराया है। हालांकि पुलिस ने बकरी मालिक को समझाइश के बाद बकरियां सौंप दीं। (File Pic)

कानपुर की वायरल स्टोरी, थाने में बकरियों की पेशी, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.यह अजीब मामला कानपुर के भीतरगांव इलाके के गौरीककरा गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान के खेत में लगे गेंदा के फूल पड़ोसी की बकरियों ने चर लिए थे।

2. अपने नुकसान की भरपाई को लेकर किसान ने ऑटो में बकरियों को भरा और उन्हें सीधे थाने लेकर जा पहुंचा। किसान का कहना था कि बकरियों ने उसका 25 हजार का नुकसान किया है।

3. किसान बकरी के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने और उसके नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा था।

4.हालांकि पुलिस असमंजस में पड़ गई कि बकरियों के साथ क्या किया जाए? हालांकि बाद में मालिकों को बुलाकर बकरियों को दोबारा न छोड़ने की सख्त हिदायत देकर रवाना किया गया।

5. गौरीककरा में बड़ी संख्या में किसान फूलों की खेती करते हैं। किसान शैलेंद्र निषाद उर्फ छोटू ने भी अपने खेत में गेंदा की फसल बोई है।

6. छोटू का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग अपनी बकरियों को खुला छोड़ देते हैं। वे फूलों की फसल को नुकसान पहुंचा रही हैं।

7. छोटू ने थाने जाकर शिकायत करते हुए बताया कि उसने कई बार बकरी मालिकों को समझाया, लेकिन वे नजरअंदाज कर झगड़ने लगे।

8. किसान का आरोप था कि पिछले कई दिनों से बकरियों के झुंडों ने उसकी फूलों की पूरी फसल चाट ली।

9. 3 अक्टूबर की देर शाम जब छोटू ने देखा कि उसके खेत में बकरियों का एक झुंड फूलों को खा रहा है, तो उसे गुस्सा आ गया। उसने एक ऑटो को रोककर बकरियां भरीं और सीधे थाने जा पहुंचा।

10. एसएसआई प्रमोद कुमार ने पीड़ित किसान की समस्या का समाधान निकालने तुरंत बकरी मालिकों को थाने बुलवाया। इसके बाद उन्हें कड़ी समझाइश दी।

यह भी पढ़ें

कौन है IAS अभिषेक सिंह, जो एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स करेंगे?

बरेली की Love Story: प्यार की खातिर 7 फेरे लेकर शिवानी बनी शबाना, शिवजी की हैं भक्त

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh