मुँह में रखकर निगल गए सोना! CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा! देखें वीडियो

Published : Jan 20, 2025, 01:16 PM IST
Kanpur kakadew jewelry showroom theft cctv footage one lakh rupees earrings stolen

सार

कानपुर के काकादेव के एक ज्वैलरी शॉप में युवक-युवती ने लाखों की बालियां चुराईं। CCTV में कैद हुई चोरी की ये वारदात सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस जांच में जुटी।

कानपुर | काकादेव में शनिवार को एक चोरियों की घटना सामने आई, जब एक युवक और युवती ने शास्त्री नगर में स्थित श्री सांई ज्वैलर्स से एक लाख रुपये की बालियां चोरी कर लीं। चोरों ने यह वारदात इतनी चतुराई से की कि दुकान पर बैठे ज्वैलर की मां को भी भनक तक नहीं लगी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस पूरी चोरी को रिकॉर्ड कर लिया, और बाद में यह फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

कैसे हुई चोरी?

काकादेव निवासी ज्वैलर सत्यम के अनुसार, शनिवार को वह किसी काम से दुकान से बाहर गए थे, जबकि उनकी मां पुष्पादेवी दुकान पर बैठी थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात दिखाने का अनुरोध किया। सबसे पहले उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, लेकिन इसके बाद युवती ने बालियां दिखाने के लिए कहा। जैसे ही वह अंगड़ाई लेने के बहाने युवक ने एक के बाद एक बालियां अपने मुंह में रख लीं और दोनों चोर बिना किसी शक के दुकान से निकल गए।

यह भी पढ़ें : कानपुर : साइकिल से SBI बैंक लूटने आया छात्र! फ़िल्मी स्टाइल में पकड़ा गया!

कैमरे चेक करने पर खुली सच्चाई

जब शाम को सत्यम दुकान पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बाली वाले बॉक्स में माल कम था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वीडियो में चोर युवक को अंगड़ाई लेते हुए बालियां अपने मुंह में डालते हुए देखा जा सकता था। इसके बाद सत्यम ने काकादेव थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे।

काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्वैलर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब फुटेज के आधार पर युवक और युवती को पकड़ने के लिए जुट गई है।

यह भी पढ़ें : कानपूर : तेज धमाके के साथ फटे 300 ड्रम! कैसे लगी पनकी की फैक्ट्री की आग?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक