मुँह में रखकर निगल गए सोना! CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा! देखें वीडियो

सार

कानपुर के काकादेव के एक ज्वैलरी शॉप में युवक-युवती ने लाखों की बालियां चुराईं। CCTV में कैद हुई चोरी की ये वारदात सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस जांच में जुटी।

कानपुर | काकादेव में शनिवार को एक चोरियों की घटना सामने आई, जब एक युवक और युवती ने शास्त्री नगर में स्थित श्री सांई ज्वैलर्स से एक लाख रुपये की बालियां चोरी कर लीं। चोरों ने यह वारदात इतनी चतुराई से की कि दुकान पर बैठे ज्वैलर की मां को भी भनक तक नहीं लगी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस पूरी चोरी को रिकॉर्ड कर लिया, और बाद में यह फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

कैसे हुई चोरी?

काकादेव निवासी ज्वैलर सत्यम के अनुसार, शनिवार को वह किसी काम से दुकान से बाहर गए थे, जबकि उनकी मां पुष्पादेवी दुकान पर बैठी थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात दिखाने का अनुरोध किया। सबसे पहले उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, लेकिन इसके बाद युवती ने बालियां दिखाने के लिए कहा। जैसे ही वह अंगड़ाई लेने के बहाने युवक ने एक के बाद एक बालियां अपने मुंह में रख लीं और दोनों चोर बिना किसी शक के दुकान से निकल गए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : कानपुर : साइकिल से SBI बैंक लूटने आया छात्र! फ़िल्मी स्टाइल में पकड़ा गया!

कैमरे चेक करने पर खुली सच्चाई

जब शाम को सत्यम दुकान पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बाली वाले बॉक्स में माल कम था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वीडियो में चोर युवक को अंगड़ाई लेते हुए बालियां अपने मुंह में डालते हुए देखा जा सकता था। इसके बाद सत्यम ने काकादेव थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे।

काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्वैलर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब फुटेज के आधार पर युवक और युवती को पकड़ने के लिए जुट गई है।

यह भी पढ़ें : कानपूर : तेज धमाके के साथ फटे 300 ड्रम! कैसे लगी पनकी की फैक्ट्री की आग?

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Attack: 'खून खौल रहा-अब वेट नहीं करना चाहिए, हदें पार कर चुका है पाकिस्तान'। G.D. Bakshi
अटारी बॉर्डर का नजाराः 'मैं नहीं जानती 48 घंटे की डेडलाइन, मुझे तो बॉर्डर पार कराओ वरना...'