स्कूल बंक कर कार से निकले 4 दोस्त, मां-बेटी को उड़ाया-Watch Viral Video

कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़ा करने वाला है।

कानपुर सड़क हादसा। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शुक्रवार (2 अगस्त) को किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी महिला की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया-"17 वर्षीय लड़का अन्य लोगों के साथ मिलकर कार ड्राइव कर रहा था। वो सड़क पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।" पूरी घटना पास में लगे सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के वक्त भावना मिश्रा नाम की महिला अपनी लड़की के साथ डॉक्टर से मिलकर लौट रहे होते हैं, तभी कार ड्रिफ्ट करते हुए टकरा जाती है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में उछल जाते हैं। हालांकि, दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। अधिकारियों ने कहा-"इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि लड़की के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर है, जिसका इलाज जारी है।"

Latest Videos

 

 

चश्मदीदों ने घटना के बारे में बताया

चश्मदीदों ने कहा-"कार में दो लड़के और दो लड़कियां भी मौजूद थीं। सभी नाबालिग थे और स्कूल बंक कर घूमने निकले थे।" घटना की सूचना मिलते ही पहुंचती है और सभी को ले जाती है। पूरे मामले में किदवई नगर थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया-"नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

ये भी पढ़ें: हापुड़: कांवड़ियों से लदी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 16 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल