स्कूल बंक कर कार से निकले 4 दोस्त, मां-बेटी को उड़ाया-Watch Viral Video

Published : Aug 03, 2024, 04:52 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 05:05 PM IST
 Kanpur news

सार

कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़ा करने वाला है।

कानपुर सड़क हादसा। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शुक्रवार (2 अगस्त) को किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साकेत नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी महिला की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया-"17 वर्षीय लड़का अन्य लोगों के साथ मिलकर कार ड्राइव कर रहा था। वो सड़क पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।" पूरी घटना पास में लगे सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के वक्त भावना मिश्रा नाम की महिला अपनी लड़की के साथ डॉक्टर से मिलकर लौट रहे होते हैं, तभी कार ड्रिफ्ट करते हुए टकरा जाती है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में उछल जाते हैं। हालांकि, दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। अधिकारियों ने कहा-"इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि लड़की के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर है, जिसका इलाज जारी है।"

 

 

चश्मदीदों ने घटना के बारे में बताया

चश्मदीदों ने कहा-"कार में दो लड़के और दो लड़कियां भी मौजूद थीं। सभी नाबालिग थे और स्कूल बंक कर घूमने निकले थे।" घटना की सूचना मिलते ही पहुंचती है और सभी को ले जाती है। पूरे मामले में किदवई नगर थानाध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया-"नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

ये भी पढ़ें: हापुड़: कांवड़ियों से लदी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 16 घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ