मां के कत्ल में बेटा गिरफ्तार, लेकिन मौसी के बयान ने हिला दी पुलिस थ्योरी, शक की सुई अब इस शख्स पर

Published : Jun 25, 2025, 03:58 PM IST
 Kanpur Murder Case

सार

"UP Murder Mystery: गाने की आवाज पर मां की हत्या? या है कोई गहरी साजिश!" कानपुर में 12वीं के छात्र ने तेज म्यूजिक रोकने पर मां की गला घोंटकर हत्या कर दी या कहानी कुछ और है? लिव-इन पार्टनर, प्रॉपर्टी और रिश्तों के जाल ने बना दिया ये केस बेहद रहस्यमयी!

UP Murder Mystery: कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्र ने मामूली विवाद में अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी 12वीं का छात्र है और उसने अपनी मां की लाश को घर के दीवान में छिपा दिया था। घटना के बाद जब उसका छोटा भाई स्कूल से लौटा, तब पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।

…तो गाने की आवाज की वजह बेटे ने की हत्या?

35 वर्षीय महिला उर्मिला लंबे समय से मार्केटिंग का काम करने वाले एक युवक के साथ लिवइन में रह रही थी। उसके पति की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के 17 और 15 साल के दो बेटे हैं। मामले की शुरुआत एक तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से हुई थी। बीमार मां ने बेटे को आवाज धीमी करने के लिए कहा, लेकिन गुस्से में आए बेटे ने पहले बदतमीजी की, फिर दो थप्पड़ों के बाद आपा खो बैठा। पहले तो उसने मां को धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं और नाक से खून बहने लगा। इसके बाद उसने गुस्से में आकर मां का दुपट्टा लिया और गला कस दिया।

दीवान में छिपाई लाश, छोटा भाई बना गवाह

घटना के समय छोटा बेटा स्कूल में था। जब वह शाम को घर लौटा, तो मां कहीं नहीं दिखीं। दीवान से लटकते दुपट्टे को देखकर शक हुआ और जैसे ही उसने उसे खोला, मां को अधमरी हालत में पाया। पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

लिव-इन पार्टनर की एंट्री, हत्या या साजिश?

मृतका की बहन ने इस पूरी वारदात पर नया मोड़ दे दिया है। मृतक की बहन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसका भांजा बेकसूर है और असली शक उसके लिव-इन पार्टनर पर है, जो घटना की रात वहां आया था। बहन का कहना है कि बहन के नाम मकान और ससुराल की करोड़ों की संपत्ति के चलते यह साजिश भी हो सकती है। दावा किया कि रात में अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे। मकान और प्रॉपर्टी को लेकर भी शक जताया गया है।

पुलिस जांच: मानसिक तनाव या साइको बिहेवियर?

पुलिस अब केस को सिर्फ मर्डर के नहीं बल्कि साइकोलॉजिकल, पारिवारिक और प्रॉपर्टी के एंगल से भी देख रही है। लिव-इन पार्टनर की कॉल डिटेल्स, घर आने-जाने का सीसीटीवी, बच्चे की मानसिक जांच और अन्य साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे ने अपराध कबूल कर लिया है और प्राथमिक जांच में यह हत्या गुस्से के एक क्षण में की गई लग रही है। हालांकि, डीसीपी दिनेश त्रिपाठी का मानना है कि आरोपी की मानसिक प्रवृत्ति साइकोटिक हो सकती है और उससे विस्तृत पूछताछ जारी है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ