
Kanpur minor torture Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गुजैनी थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़के के साथ ऐसी बर्बरता की जो किसी को भी अंदर तक झकझोर दे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि घटना 25 जून की है। उस दिन वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी दीपक पाल नाम का युवक आया और बताया कि वह घर से निकाला गया है और रामगोपाल चौराहे पर बैठा है। लड़के को दीपक से हमदर्दी हुई और वह उससे मिलने गया। वहां दीपक के साथ शांतनु और डीके भी मौजूद थे।
तीनों युवकों ने उसे सुनसान पार्क में बुलाया और फिर एक कार में बिठाकर एक घर ले गए। वहां जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। पहले नाबालिग की बुरी तरह से पिटाई की गई। फिर दीपक ने जबरन उसे पेशाब पिलाया। शांतनु ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और डीके ने अपनी चप्पल पर थूककर उसे चटाया।
वीडियो में देखा गया कि पीड़ित रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन आरोपियों ने उस पर दया नहीं की। अमानवीय हरकतें करते रहे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह सब बताते हुए नाबालिग रो पड़ा।
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी जारी है।
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। पीड़ित के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।