
kanwar yatra traffic diversions: सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का पावन उत्सव भी आरंभ हो जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट, हरिद्वार और गंगोत्री जैसे स्थानों से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकि न तो आम लोगों को असुविधा हो और न ही किसी दुर्घटना की आशंका रहे।
एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि सावन के दौरान हर शुक्रवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक भारी वाहनों जैसे रोडवेज, प्राइवेट बसें, डंपर और ट्रक के संचालन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही हर रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक हल्के वाहन जैसे कार, जीप, पिकअप आदि की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।
इस बार सावन में चार सोमवार और एक शिवरात्रि पड़ रही है। इसके मद्देनज़र बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिलों से बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगाजल भरकर जलाभिषेक के लिए निकलेंगे। यात्रा को व्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की तारीखें और रूट पहले से घोषित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: UP Monsoon 2025: 29 जून से 2 जुलाई तक भारी बारिश का ट्रिपल खतरा, देखें अलर्ट लिस्ट
| तिथि | सोमवार/शिवरात्रि | डायवर्जन अवधि |
| 14 जुलाई | पहला सोमवार | 11-17 जुलाई |
| 21 जुलाई | दूसरा सोमवार + शिवरात्रि | 18-23 जुलाई |
| 28 जुलाई | तीसरा सोमवार | 25-28 जुलाई |
| 4 अगस्त | चौथा सोमवार | 1-4 अगस्त |
पुलिस प्रशासन ने आमजन और वाहन चालकों से अपील की है कि वे जारी किए गए डायवर्जन प्लान का पूरी तरह पालन करें। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आम जनता की सुविधा भी सुनिश्चित हो सकेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान संयम, सहयोग और अनुशासन ही सबसे बड़ा योगदान होगा।
यह भी पढ़ें: अब किसानों को मिलेंगे ड्रोन और हार्वेस्टर पर भारी अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।