गर्लफ्रेंड की बात पर इस कदर टूटा दिल, टेक्निशियन ने खुद को बेहोशी के 40 इंजेक्शन लगाकर मार डाला

Published : May 10, 2024, 04:02 PM IST
kanpur news

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स प्यार में मिले धोखे बार इस कदर टूट गया या फिर दुखी हुआ कि उसने खुद को बेहोशी के 40 इंजेक्शन लगाकर मौत को गले लगा लिया। 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स प्यार में मिले धोखे बार इस कदर टूट गया या फिर दुखी हुआ कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। होटल के कमरे में खुद को बेहोशी के 40 इंजेक्शन लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना की जानकारी जब होटल के स्टॉफ को पता चली तो इलाके में हड़कंप मच गया। खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की गई।

ग्लूकोज में बेहोशी की दवाओं का ओवरडोज लेकर कहा अलविदा

दरअसल, हैरान कर देने वाली इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर का टेक्निशियन है। मृतक की पहचान विजय सिंह के रूप में गई है। जो कि अपनी ही अस्पताल में काम करने वाली नर्स से बेइंतहा मोहब्बत करता था। लेकिन जब उसे पता चला कि वो जिससे दिल और जान से ज्यादा प्यार करता है, वो उसे धोखा दे रही है तो उसने खुद को खत्म करने का प्लान बना लिया। युवक ने सुसाइड करने के लिए ग्लूकोज में बेहोशी की दवाओं का ओवरडोज लेकर अपने आप को समाप्त कर दिया।

पांच साल का प्यार एक थप्पड़ में खत्म

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि विजय सिह प्राइवेट अस्पताल की नर्स से पांच साल से प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बताया जाता है कि युवक ने एक दिन किसी बात पर लड़की को मार दिया था, जिसके बाद से लड़की उससे दूर रहने लगी थी। इतना ही नहीं उसकी शिकायत पुलिस थाने में भी कर दी थी। वहीं दोनों के घरवालों को भी इसकी जानकारी लग गई थी।

युवक ने मौत से पहले लिखा मार्मिक सुसाइड नोट

वहीं कुछ लोगो को कहना है कि विजय और युवती एक साथ लिव इन में रहते थे, जिस होटल में उसने सुसाइड किया है, वहां पर लड़की को लेकर कई बार आ चुका था। वहीं लड़की का कहन है कि धोखा मैने नहीं विजय ने दिया है, वह पहले से शादीशुदा था, यह बात उसने मुझसे छिपाई है। विजय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा-मेरे साथ जो हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए। जिसे जान से ज्यादा प्यार किया उसने धोखा दिया है। मैंने उसके साथ पांच साल बर्बाद कर दिया। मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। उसको मेरी लाश तक नहीं देखने देना। पुलिस फिलहाल युवती से पूछताछ कर रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर