दूल्हे को उसके ही भाई ने मार दी गोली, वजह आपका दिमाग हिल देगी...सदमे में दुल्हन

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बारात चढ़ते वक्त दूल्हे को उसके ही मौसरे भाई ने गोली मार दी। इतजार कर रही दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो वह सदमे में आ गई। हालांकि दूल्हा फिलहाल ठीक है उसका इलाज चल रहा है।

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन दूल्हे को बारात चढ़ते वक्त उसके ही मौसेरे भाई ने गोली मार दी। जिसके बाद शादी अफरा-तफरी मच गई और दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत ठीक है, लेकिन जरा सी चूक होने पर जान भी जा सकती थी। वजह यह थी कि दूल्हे ने उसे अपनी शादी का कार्ड नहीं दिया था। जिसके कारण वो गुस्से में था और यह कांड कर दिया।

जब मुरादाबाद से तमंचा लहराते हुए पहुंचा दूल्हे का भाई

Latest Videos

दरअसल, यह गजब मामला उत्तरखंड के रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के पंवारिया गांव का है। जहां शुक्रवार रात हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ हो रही थी। दूल्हा घोड़ी चढ़ने ही वाला था कि इस दौरान यूपी मुरादाबाद का रहने वाला दूल्हे का मौसेरा भाई तमंचा लहराते हुए वहां पर पहुंच गया। देखते ही देखते उसने दूल्हे को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया और उसे अस्पताले जाया गया।

पुरानी रंजिश दूल्हे को पड़ी महंगी

घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उसे विवाह में नहीं बुलाया था, जिसके कारण वो नाराज था। आरोपी दूल्हे का मौसी का बेटा यानि रिश्ते में भाई लगता है। जो कि फायर करने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए टीम लगा दी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कातिल बीवी: जान मोहम्मद को शाहजहां ने मार डाला, करने लगी थी बेइंतहा मोहब्बत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा