सिपाही ने करा दी UP पुलिस की थू-थू, कांस्टेबल की कॉलर पकड़ थाने लेकर ले गई महिला

Published : Oct 29, 2025, 07:49 PM IST
Kanpur Crime News

सार

Kanpur News : कानपुर से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सिपाही पर महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

Uttar Pradesh News : सोचिए जब रक्षक ही अगर भक्षक बन जाएं तो क्या होगा। इस कहावत को सत्य कर देने वाला ऐसा शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने एक महिला के साथ बीच सड़क छेड़छाड़ कर दी। नजारा जब शानदार था जब, पीड़िता ने आरोपी सिपाही की कॉलर पकड़कर उसे पुलिस चौके तक ले गई। पीड़िता ने सीनियर अफसरों से आरोपी पर कार्रवाई करने और इंसाफ की गुहार लगाई।

यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाला मामला

पुलिस की की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर देने वाला यह मामला कानपुर के गुरुदेव चौकी इलाके का है। जहां एक पुलिसकर्मी पर युवती के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सिपाही ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की, जब उससे बात की और उसका नाम पूछा तो उसने अपनी नेमप्लेट वर्दी से उतारकर छिपा ली। इसके बाद दोनों बहनों को सिपाही ने धमकी दी।

फोन नंबर मांगते हुए किया पीछा…

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ गोल चौराहा स्थित स्टांप पेपर लेने गई थी। इसी दौरान यह सिपाही उनके पास आया और मुझसे मेरा फोन नंबर मांगने लगा, जब मैंने नंबर देने से मना कर दिया तो जबरदस्ती बात करते हुए पीछा करने लगा। मना करने के बाद भी छेड़खानी करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके बाद जब पीड़िता ने आरोपी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो वह धमकी देने लगा। इतना ही नहीं महिला ने कहा कि जब उसे पकड़कर चौकी लेकर पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिसवालों ने माफी मांगने के बाद केस को खत्म करने का दवाब बनाया। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सीनियर अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को तत्काल संस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करी दी गई।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक