कानपूर : तेज धमाके के साथ फटे 300 ड्रम! कैसे लगी पनकी की फैक्ट्री की आग?

Published : Jan 20, 2025, 10:41 AM IST
kanpur panki industrial area chemical godam fire explosion firefighters injured kanpur

सार

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे कई केमिकल ड्रम फट गए। आग बुझाने के दौरान कई लोग झुलस गए और आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।

कानपुर : पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल गोदाम में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस आग की वजह से 300 केमिकल से भरे ड्रम तेज धमाकों के साथ फट गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग बुझाने के लिए फजलगंज और अन्य फायर स्टेशनों से एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

घटना के बाद से गोदाम के मालिक का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं, जबकि आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल सका है। इस घटना में आग की चपेट में आकर तीन फायरकर्मी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग बुझाने के दौरान आसपास के इलाकों को खाली कराया गया, ताकि किसी और को नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट! देखें मेले में मूसेवाला की एम्बुलेंस

कैसे लगी आग?

घटना इस्पातनगर स्थित पेंट फैक्ट्री के केमिकल गोदाम में हुई, जहां रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक टैंकर केमिकल लोड कर रहा था। अचानक आग लग गई, और लपटें देखकर टैंकर का ड्राइवर मौके से भाग गया। गोदाम में मौजूद दो कर्मचारी आग के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और किसी तरह बाहर की ओर भागे। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

इस हादसे के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुट गए थे, लेकिन केमिकल ड्रम फटने से तीन फायरकर्मी भी झुलस गए। इन धमाकों से इलाके में भय का माहौल बन गया, और आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के इलाकों को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया।

आग का कारण और जांच

दमकल विभाग के अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक से साल्वेंट लदा ड्रम उतारा जा रहा था। अचानक एक ड्रम जमीन से रगड़ता हुआ चला गया और देखते ही देखते सभी ड्रमों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें : सुहागरात की आधी रात में दुल्हन ने खेला ऐसा खेल! दूल्हे के उड़ गए होश!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ