गायब पति बना एडल्ट स्टार? सड़क पर भिड़े पति-पत्नी का ड्रामा

Published : Apr 27, 2025, 07:56 PM IST
kanpur retired airforce man missing wife police marriage registration

सार

Kanpur News : कानपुर में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी 4 साल बाद अचानक अपनी पत्नी से मिला, लेकिन पहचानने से इनकार कर दिया और खुद को 'पोर्न स्टार' बताया। पुलिस ने बीच-बचाव कर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।

Wife finds missing husband Kanpur: चार साल की गुमनामी, पत्नी-बच्चों से दूरी और खुद को 'पोर्न स्टार' बताने का अजीब दावा, कानपुर में एक सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। बर्रा निवासी इस पूर्व एयरफोर्स कर्मी का जीवन तब सुर्खियों में आया जब फजलगंज में एक दिन अचानक उसकी पत्नी ने उसे पहचान लिया। इसके बाद जो घटनाक्रम चला, वह हैरान कर देने वाला था। पुलिस को बीच में आना पड़ा और आखिरकार चार घंटे की मशक्कत के बाद शादी का आधिकारिक पंजीकरण कराना पड़ा। आइए जानते हैं पूरा मामला

शादी के बाद छोड़ दिया था घर

बर्रा इलाके के रहने वाले वायुसेना कर्मी वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह एक पैर से दिव्यांग हैं। बुढ़ापे के सहारे के लिए उनके भाईयों ने वर्ष 2018 में सामूहिक विवाह में उनकी शादी काकादेव निवासी एक महिला से कराई थी। महिला पहले से विधवा थीं और उनका एक सात वर्षीय बेटा भी था।

शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर पति अचानक घर छोड़ने लगा। कई बार आना-जाना चलता रहा और आखिरकार 2021 के बाद वह पूरी तरह गायब हो गया। महिला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

सड़क पर टकराए, फिर किया पहचानने से इनकार

20 अप्रैल को किस्मत ने अजीब मोड़ लिया। फजलगंज इलाके में महिला को अपने पति के दर्शन हुए। उसने आवाज लगाई, लेकिन पति ने उसे पहचानने से साफ इनकार कर दिया। आसपास के लोगों को जब सच्चाई पता चली तो वे महिला के समर्थन में आ गए और पुलिस थाने तक पहुंचे।

खुद को बताया 'पोर्न स्टार'

फजलगंज थाने में जब इंस्पेक्टर ने पूछताछ की तो पूर्व वायुसेना कर्मी ने खुद को 'पोर्न स्टार' बताने का सनसनीखेज दावा कर दिया और पत्नी-बच्चों को पहचानने से इंकार कर दिया। यही नहीं, वह उल्टे पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी पहुंच गया।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। महिला ने 2018 की शादी के फोटोग्राफ और अन्य सबूत पेश किए। उसने शादी का पंजीकरण कराने और एयरफोर्स रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की भी मांग की। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद महज चार घंटे के भीतर दोनों का शादी पंजीकरण करा दिया गया।

यह भी पढ़ें: 16 साल का लड़का, 23 साल की लड़की,और मोहब्बत की एक अजीब कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ