'मैं हूं स्पाइडरमैन' बोलकर 3rd क्लास के बच्चे ने मार दी बालकनी से छलांग, कानपुर का शॉकिंग CCTV

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में तीसरी क्लास के बच्चे ने 'स्पाइडमैन' बनकर स्कूल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। 19 जुलाई को हुई इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। बच्चे को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Contributor Asianet | Published : Jul 21, 2023 7:24 AM IST / Updated: Jul 21 2023, 12:56 PM IST

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में तीसरी क्लास के बच्चे ने 'स्पाइडमैन' बनकर स्कूल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। 19 जुलाई को हुई इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। बच्चे को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब उसकी हालत ठीक बताई जाती है।

 

कानपुर में तीसरी क्लास के बच्चे ने स्पाइडरमैन की तर्ज पर बालकनी से छलांग मारी, पढ़ें 10 बड़ी बातें

1. चौंकाने वाला यह मामला कानपुर के किदवई नगर एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर का है।

2. इस स्कूल में बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई का 8 साल का बेटा विराट क्लास-3 का छात्र है।

3. घटना 19 जुलाई की है। मेडिकल स्टोरी चलाने वाले आनंद वाजपेयी ने बताया कि विराट स्कूल गया था। उन्हें स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि कुछ बच्चे स्पाइडरमैन कैरेक्टर को लेकर बातचीत कर रहे थे।

4. स्पाइडरमैन की बातचीत सुनने के बाद विराट बालकनी में आया और 'मैं हूं स्पाइडरमैन' बोलकर 16 फीट की ऊंचाई से कूद गया।

5. घटना के समय स्कूल कैम्पस में कई बच्चे स्केटिंग सीख रहे थे। जब उनकी नजर विराट पर पड़ी, तो वे चीखने-चिल्लाने लगे।

6.घटनाक्रम दोपहर करीब 1.30 बजे का है। स्कूल मैनेजमेंट ने विराट की मां दीप्ती को फोन करके घटना की जानकारी दी। हालांकि स्कूल मैनेजमेंट पहले ही बच्चे को अस्पताल ले जा चुके थे।

7.स्कूल मैनेजमेंट के मुताबिक, विराट ने छुट्टी से कुछ देर पहले पानी की बोतल भरने के लिए परमिशन मांगी थी। वो क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया था।

8. कहा जा रहा है कि जब वो पानी भरने गया, तब उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंचे। वो स्पाइडरमैन की तरह कूदने की बातें करने लगे। उनमें शर्त लग गई। इसके बाद विराट 4 फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया।

9. चूंकि CCTV में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा, लिहाजा बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया।

10. हालांकि किदवई नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने अपनी तरफ से मामला दर्ज कराने की पहल की थी, लेकिन परिजनों ने इसे बच्चे की नादानी बताया।

यह भी पढ़ें

Ahmedabad ISKCON हादसा: जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाले आरोपी ने पिता के साथ क्यों लगाई उठक-बैठक?

जयपुर में Earthquake का Live Video: 3 भूकंप ने उड़ा दी जयपुरवालों की नींद, तड़के 4 बजे घरों से भागे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump