सीमा हैदर के बारे में सबसे बड़ा खुलासा: प्रीती बनकर इंडिया में ली एंट्री, बताया भारत का आधार कार्ड!

Published : Jul 20, 2023, 06:05 PM ISTUpdated : Jul 20, 2023, 06:09 PM IST
The biggest disclosure about Seema Haider Changed name

सार

पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर लगातार यही कह रही है कि वह सचिन मीणा से प्यार करती है और उसके साथ रहने के लिए भारत आई है। लेकिन उसके बारे में रोजाना जो खुलासे हो रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं। लोग उसे आईएसआई एजेंट बता रहे हैं। 

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश). सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कोई उसे सचिन मीणा के प्रेम की दीवानी बता रहा है तो कोई उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहा है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश की एटीएस पिछले तीन दिन से सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है। रोजाना कई खुलासे हो रहे हैं। लेकिन गुरुवार को उसके बारे में अब तक का सबसे बड़ा राज पता चला है। नेपाल से उसके बारे में बहुत बड़ा सबूत हाथ लगा है। वह इंडिया में अपना असली नाम बदलकर दाखिल हुई थी।

सीमा ने प्रीती नाम बताकर भारत में ली थी एंट्री

एक टीवी चैनल में चल रही खबर के मुताबिक, सीमा हैदर ने इंडिया में एंट्री करने के लिए नेपाल के पोखरा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए बस में सवार हुई थी। इस सफर के दौरान सीमा ने अपना नाम प्रीति बताया था। हैरानी की बात यह थी कि उसने अपने आप को भारतीय बताया था। इस दौरान उसने अपने पास भारत का आधार कार्ड होने तक का दावा किया था। यानि वो नाम बदलकर भारत में दखिल हुई थी।

सीमा के पास भारत का आधार कार्ड?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नेपाल से ग्रेटर नोएडा आने वाली बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया की प्रीति बनकर चार सीटें बुक की थीं। यह चार सीटें उसने अपने चार बच्चों के लिए बुक कराई थीं। जब बस सर्विस वालों ने उससे उसकी आईडी पूछती तो सीमा ने फुल यकीन के साथ कहा था कि वह भारतीय है और उसके पास तो इंडिया का आधार कार्ड भी है। इतना ही नहीं उसके पास नेपाली मुद्रा थीस जिसे उसन बस के किराए में दी थी। हालांकि जब किराया कम पड़ा तो उसने अपने दोस्त सचिन मीणा से ऑनलाइन यानि यूपीआए कराया था।

काठमांडू के होटल में 7 दिन तक रुके थे सीमा-सचिन

वहीं पूछताछ के दौरान पता चला है कि सीमा और सचिन नेपाल में काठमांडू के न्यू विनायक रोलपा होटल में 7 दिन तक रुके थे। दोनों ने होटल के कमरा नंबर 204 में 10 से 17 मार्च तक की बुकिंग की थी। वह जिस होटल में ठहरे थे, उसका किराया 500 रुपये था। जिसे बुक करने के लिए सबसे पहले सचिन पहुंचा था। लेकिन कुछ देर बाद सीमा वहां पहुंची थी। दोनों ने बताया था कि वह इंडिया के रहने वाले हैं और दोनों पति-पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें-सीमा हैदर आधी रात को भेजती थी प्राइवेट फोटोज, बेडरूम वीडियो किया शेयर

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर