
Gorkhpur Crime. गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में बेखौफ दबंगों ने पार्षद और उसके बेटे को खुलेआम पीट दिया। घटनास्थल से पुलिस चौकी की दूरी केवल 100 मीटर थी लेकिन बदमाशों को मानों पुलिस का कोई खौफ ही न रहा हो। घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में पुलिस चौकी का घेराव किया और बदमाशों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
गोरखपुर में पार्षद और उसके बेटे की पिटाई का मामला
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में ही पार्षद की दुकान है। उनका बेटा दुकान पर मौजूद था, तभी कुछ बाइक सवार दबंग बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने पार्षद के बारे में पूछताछ की और जब बेटे ने बताने से इंकार किया तो उसे पीटने लगे। शोर सुनकर जब पार्षद खुद वहां पहुंचे तो बदमाश उन पर भी टूट पड़े और पीटने लगे। पार्षद छठी लाल और उनके बेटे की पिटाई देखकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही मामला शांत हुआ।
मिठाई की दुकान चलाते हैं पार्षद बृजेश गुप्ता
जानकारी के अनुसार पार्षद बृजेश गुप्ता उर्फ छठी लाल धर्मशाला बाजार में ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। दुकान पर उनका बेटा अभय बैठा हुआ था, तभी बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने बृजेश गुप्ता के बारे में पूछताछ की तो अभय ने इंकार कर दिया। इससे खार खाए बदमाशों ने अभय की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जब पार्षद पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही पुलिस चौकी है लेकिन वहां से कोई मौके पर नहीं आया। यही वजह है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि दुकान पर मारपीट के साथ बदमाशों ने लूटपाट की है और वे सभी धर्मशाला बाजार के ही रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।