Gorkhpur: बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद और उसके बेटे को दिनदहाड़े पीटा, भीड़ ने किया पुलिस का घेराव

गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में दबंग बदमाशों ने पार्षद और उसके बेटे को दिनदहाड़े पीट दिया। यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए।

Gorkhpur Crime. गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में बेखौफ दबंगों ने पार्षद और उसके बेटे को खुलेआम पीट दिया। घटनास्थल से पुलिस चौकी की दूरी केवल 100 मीटर थी लेकिन बदमाशों को मानों पुलिस का कोई खौफ ही न रहा हो। घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में पुलिस चौकी का घेराव किया और बदमाशों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

गोरखपुर में पार्षद और उसके बेटे की पिटाई का मामला

Latest Videos

जानकारी के अनुसार गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में ही पार्षद की दुकान है। उनका बेटा दुकान पर मौजूद था, तभी कुछ बाइक सवार दबंग बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने पार्षद के बारे में पूछताछ की और जब बेटे ने बताने से इंकार किया तो उसे पीटने लगे। शोर सुनकर जब पार्षद खुद वहां पहुंचे तो बदमाश उन पर भी टूट पड़े और पीटने लगे। पार्षद छठी लाल और उनके बेटे की पिटाई देखकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही मामला शांत हुआ।

मिठाई की दुकान चलाते हैं पार्षद बृजेश गुप्ता

जानकारी के अनुसार पार्षद बृजेश गुप्ता उर्फ छठी लाल धर्मशाला बाजार में ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। दुकान पर उनका बेटा अभय बैठा हुआ था, तभी बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने बृजेश गुप्ता के बारे में पूछताछ की तो अभय ने इंकार कर दिया। इससे खार खाए बदमाशों ने अभय की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जब पार्षद पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही पुलिस चौकी है लेकिन वहां से कोई मौके पर नहीं आया। यही वजह है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पार्षद ने आरोप लगाया है कि दुकान पर मारपीट के साथ बदमाशों ने लूटपाट की है और वे सभी धर्मशाला बाजार के ही रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

Prayagraj Shocking Murder: 'अल्ला हू अकबर' बोलकर मां-बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस पर तेजाब से किया हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

लालचौक पर तिरंगा और PM मोदी का वो सबसे पहला फोन कॉल
महाकुंभ 2025: 14 अखाड़ों के निशान का गंगा पूजन
PM के तौर पर MODI का तीसरा टर्म पहले-दूसरे टर्म से अलग कैसे?
महाकुंभ 2025 में बने विशाल हॉस्पिटल का इनसाइड व्यू, अब इलाज की नो टेंशन
महाकुंभ 2025: कुछ ऐसा होता है अखाड़ों का नजारा