क्या होता है PUBG Mobile Game? कैसे खेल-खेल में सीमा हैदर-सचिन को हुआ प्यार-भारत में बैन है यह मोबाइल गेम

पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी चर्चा में है। फिलहाल इस मामले की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है और सीमा हैदर से लगातार पूछताछ की जा रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 20, 2023 7:56 AM IST

Seema Haider-Sachin Love Story. पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी की शुरूआत एक ऐसे मोबाइल गेम से हुई, जिसे भारत में सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है। इसी पबजी मोबाइल गेम के जरिए सचिन और सीमा हैदर की जान-पहचान हुई। फिर इनकी दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया और प्यार परवान चढ़ा तो सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आ धमकी। फिलहाल मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है लेकिन हम आपको यहां पबजी मोबाइल गेम के बारे में बता रहे हैं।

क्या होता है PUBG Mobile Game?

Latest Videos

PUBG Mobile Game को साउथ कोरिया की क्राफ्टन कंपनी ने डेवलप किया है। इस गेम को 19 मार्च 2018 को एंड्रायड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। यह मोबाइल और टैबलेट पर आसानी से खेला जा सकता है। यह एक तरह का रॉयल बैटल गेम है। यह बिल्कुल फ्री है और इसके लिए यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना होता है। यह मल्टी प्लेयर गेम है। यानि इसमें कहीं से कोई भी शामिल हो सकता है।

भारत में पबजी पर लग चुका है बैन

सुरक्षा कारणों की वजह से भारत सरकार ने 2020 में पबजी गेम पर बैन लगा दिया। तब सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स पर कार्रवाई की थी जिसमें पबजी गेम भी शामिल था। सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की मानें तो इस तरह के गेम देश की संप्रभुता, अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। मंत्रालय ने बैन करते समय यह भी कहा था कि इस तरह के गेम मोबाइल यूजर्स का डाटा भी चोरी करते हैं। इस डाटा का उपयोग भारत के बाहर गलत नियत से भी किया जा सकता है।

क्या है बैटल ग्राउंड्स इंडिया

केंद्र सरकार ने जब पबजी को बैन कर दिया तब कंपनी ने उसे दोबार लांच करने की तैयारी की। कई बदलाव के साथ 2 जुलाई 2021 को बैटलग्राउंड्स इंडिया के नाम से इसे भारत में एंड्रायड यूजर्स के लिए लांच किया गया। साल 2022 में भारत सरकार ने बैटल ग्राउंड्स इंडिया यानि बीजीएमआई पर भी बैन लगा दिया। फिलहाल कंपनी ने फिर से इसे शुरू कराने की कोशिशें की और साल 2023 में कुछ शर्तों और नियमों के साथ बीजीएमआई से बैन हटाया गया। फिलहाल सरकार यह मॉनिटर कर रही है कि क्या हमारे कानूनों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Prayagraj Shocking Murder: 'अल्ला हू अकबर' बोलकर मां-बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस पर तेजाब से किया हमला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts