Prayagraj Shocking Murder: 'अल्ला हू अकबर' बोलकर मां-बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस पर तेजाब से किया हमला

Published : Jul 20, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Jul 20, 2023, 02:17 PM IST
prayagraj murder

सार

प्रयागराज के करैली थानाक्षेत्र में आरिफ नाम के सनकी युवक ने अपने ही परिवार वालों की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। जो भी इस हत्याकांड के बारे में सुन रहा है, वह सन्न हो जाता है। 

Prayagraj Shocking Murder. यूपी के प्रयागराज जिले के करैली थानाक्षेत्र में खौफनाक हत्याकांड की वारदात सामने आई है। यहां आरिफ नाम के सनकी युवक ने अपनी मां और बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। सनकी आरिफ ने दो बच्चों को भी बंधक बनाया। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ जमा हो गई तो उसने कई बोतल एसिड फेंकी, जिससे कई लोग घायल हो गए। सनकी युवक को दबोचने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी फेंका गया और आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े।

बार-बार नारा लगाता और बेरहमी से हत्या करता

प्रयागराज हत्याकांड की जो कहानी सामने आ रही है, वह और भी शॉकिंग है। सनकी युवक आरिफ बार-बार अल्ला हू अकबर का नारा लगाता और मां-बहन पर चापड़ से बेरहमी से वार करता गया। स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या के वक्त आरिफ के सिर पर खून सवार था। आरिफ की भाभी ने हाल बयान किया है, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। उस वक्त उसकी भाभी, शौहर मो. आजम और दोनों बच्चे साथ थे। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा लेकिन जैसे ही पास वाले कमरे में आरिफ अल्ला हू अकबर बोलता बच्चे सहम जाते थे।

दो बच्चों को भी बनाया था बंधक

अपनी मां और बहन की हत्या करने के बाद आरिफ घर के बाकी लोगों पर भी हमले का प्रयास करता रहा। घर के भीतर दो बच्चे बंधक थे। चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग आए तो आरिफ ने उन पह तेजाब से हमला कर दिया। तब स्थानीय लोगों ने आरिफ के घर पर पथराव किए, इससे वह और गुस्से से भर गया और वहीं ईंट पत्थर लोगों पर फेंकने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरिफ ने तेजाब से हमला किया। घंटों चले इस जघन्य हत्याकांड के बाद किसी तरह से पुलिस उसे काबू कर पाई।

यह भी पढ़ें

अहमदाबाद एक्सीडेंट: 9 लोगों को कुचलने वाले युवक की जगुआर में वो कौन थी? चौंक जाएंगे पढ़कर बिल्डर पिता की कहानी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर