कानपुर का अजब क्राइम: इंस्टाग्राम रील्स पर 3 दोस्तों ने दिया ऑफर-मर्डर कराने के लिए संपर्क करें

कानपुर में तीन दोस्तों को एक मजाक भारी पड़ गया। उन्होंने रील्स बनाकर लोगों को आफर कर दिया था कि मर्डर कराने के इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन इससे पहले मामला पुलिस तक पहुंच गया। 

 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दोस्तों को एक मजाक भारी पड़ गया। उन्होंने रील्स बनाकर लोगों को आफर कर दिया था कि मर्डर कराने के इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन इससे पहले मामला पुलिस तक पहुंच गया। पोस्ट देखते ही पुलिस एक्शन में आई और तीन में से दो दोस्तों को दबोच लिया। तीनों नाबालिग हैं।

कानपुर शॉकिंग रील्स और क्राइम, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1. पुलिस के अनुसार, कानपुर के भीतरगांव में साढ़ थाने की बिरहर चौकी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों ने मजाक में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी।

2. दोस्तों ने रील्स पर लिखा कि यदि मर्डर करवाना है, तो हमसे संपर्क करो। उन्होंने पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर भी दिया था।

3.जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, तो मामला पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और लड़कों को ट्रेस करते हुए उनके घर पहुंच गई। उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई।

4.पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि बौहार गांव निवासी तीन दोस्तों में एक 11वीं क्लास, दूसरा क्लास 9th में पढ़ता है, जबकि तीसरा पढ़ाई छोड़ चुका है।

5. तीनों दोस्तों की उम्र 14-15 वर्ष के बीच है। इन्होंने मजाक-मजाक में खेतों के बीच बैठकर ये इंस्टाग्राम रील बनाई थी। बाद में तीनों ने एक साथ सेल्फी भी खींची थी।

6.पुलिस की सर्विलांस टीम ने लड़कों को ट्रेस किया। जब उन्हें पकड़कर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि ऐसा मजाक में किया था। पुलिस ने तीनों लड़कों के अभिभावकों को उन्हें मोबाइल फोन न देने की हिदायत देकर घर जाने दिया।

7. हालांकि लड़कों ने पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट की दी थी, लेकिन इससे पहले ही वो वायरल हो गई। लड़के अकसर रील्स बनाते रहते थे।

8. लड़कों ने पुलिस का बताया कि उन्होंने नहीं सोचा था कि उनका मजाक भारी पड़ेगा। लड़कों ने भी दुबारा ऐसी गलती न करने की कसम खाई।

9. पोस्ट डिलीट करने के बाद लड़के बेफिक्र हो गए थे। उन्हें लगा था कि अब कोई रिस्क नहीं होगी, लेकिन इससे पहले ही उसका स्क्रीनशॉट लेकर किसी ने वायरल कर दिया।

10.साढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर सतीशचंद्र राठौर ने बताया कि लड़कों ने मजाक में यह पोस्ट लिखी थी। उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें

Mahoba Crime: ऐसा क्या रिलेशन था कि भाई-बहन ने एक साथ कर लिया सुसाइड?

क्यों फिर चर्चा में हैं डकैत ददुआ और ठोकिया को 'ठोंकने' वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अनंत देव?

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara