“बाबू क्यों कहा?” कानपुर में EX बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियां भिड़ीं, वीडियो देख कांप जाएंगे

Published : Dec 30, 2025, 04:47 PM IST

कानपुर में युवक को लेकर दो लड़कियों के बीच सड़क पर जबरदस्त मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। यशोदा नगर बाईपास की इस घटना में बाल खींचकर पीटना, थप्पड़ों की बारिश और राहगीरों की चुप्पी सामने आई। पुलिस जांच में जुटी है।

PREV
15
एक नाम, दो दावे और सड़क पर बिखरा गुस्सा… कानपुर में प्रेम विवाद ने लिया हिंसक रूप

कानपुर में रिश्तों की उलझन उस वक्त सरेआम तमाशा बन गई, जब एक युवक को लेकर दो लड़कियों के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट हो गई। यशोदा नगर बाईपास पर हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले यशोदा नगर बाईपास इलाके की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े पहने एक लड़की दूसरी लड़की को बाल पकड़कर सड़क पर घसीट रही है और लगातार थप्पड़ मार रही है। इस दौरान एक तीसरी लड़की पूरी घटना का वीडियो बनाती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

25
EX बॉयफ्रेंड को ‘बाबू’ कहने पर भड़का विवाद

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियों के बीच झगड़े की वजह अभिषेक नाम का युवक है। वीडियो में हमलावर लड़की गुस्से में चिल्लाते हुए कहती सुनाई दे रही है कि पीड़िता ने पहले अभिषेक को छोड़ा था और अब जब वह उसका हो गया है, तो उसे ‘बाबू’ कहने का कोई हक नहीं है। इस दौरान पीड़िता बार-बार पैर पकड़कर माफी मांगती दिख रही है, लेकिन हमलावर का गुस्सा थमता नजर नहीं आता।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर लड़की ने पीड़िता को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर एक के बाद एक करीब 11 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद उसने पीड़िता के सीने और सिर पर लात-घूंसे भी मारे। चौंकाने वाली बात यह रही कि वीडियो बना रही तीसरी लड़की ने भी पीड़िता को लात मारते हुए हिंसा में हिस्सा लिया।

35
मदद की गुहार, लेकिन तमाशबीन बने रहे लोग

मारपीट के दौरान पीड़िता ने जोर-जोर से चिल्लाकर राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। वीडियो की शुरुआत में हमलावर लड़की यह कहते हुए भी सुनाई दे रही है कि पीड़िता अभिषेक से यह कह रही थी कि वह उससे पहले भी मिल चुकी है और स्काई लॉन में मुलाकात हुई थी। इसी बात पर विवाद और ज्यादा भड़क गया।

45
बर्रा इलाके की बताई जा रही हैं दोनों लड़कियां

सूत्रों के मुताबिक, मारपीट में शामिल दोनों लड़कियां कानपुर के बर्रा इलाके की रहने वाली हैं। घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती हिंसा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

55
पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई है।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि निजी रिश्तों के विवाद किस तरह सार्वजनिक हिंसा में बदलते जा रहे हैं, और समाज की चुप्पी ऐसे मामलों को और गंभीर बना देती है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories