New Year Trip से पहले मौसम का अलर्ट! जानिए नए साल पर यूपी का मौसम कैसा रहेगा

Published : Dec 30, 2025, 01:05 PM IST

UP Cold Wave Alert : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भीषण ठंड और शीत दिवस की चेतावनी दी है।

PREV
15
यूपी में ठंड का कहर! कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में सर्दी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हालात ऐसे हैं कि सुबह और रात ही नहीं, बल्कि दोपहर के समय भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति 1 जनवरी तक बनी रह सकती है।

25
इन जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। इन इलाकों में बेहद घना कोहरा रहने की आशंका है।

35
अगले 4 दिन तक भयंकर ठंड का अनुमान

29 दिसंबर को प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। कई जगहों पर ओस की बूंदें हल्की बारिश जैसा अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में और गिरावट आएगी, वहीं हवाओं में गलन बढ़ेगी।

45
इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट

ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन के समय भी ठंड का असर ज्यादा रहेगा।

55
बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे में बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा फतेहपुर में 8 डिग्री, बुलंदशहर में 8.5 डिग्री और हरदोई में भी न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 23 डिग्री तक पहुंचा। इसके बाद बांदा में 21.2 और प्रयागराज में 18.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करते वक्त विशेष सतर्कता रखें।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories