
Kanpur Weather Update: कानपुर में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। गुरुवार को जहां आसमान बिल्कुल साफ और धूप तेज रही, वहीं शुक्रवार को बादलों की आवाजाही और रुक-रुककर हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी। अब शनिवार को शहर में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की फुहारें तो कहीं मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नमी का स्तर भी अधिक है,अधिकतम आर्द्रता 90 प्रतिशत और न्यूनतम 70 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : “हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए”- काकोरी से सीएम योगी का देशवासियों को भावुक संदेश
पूर्वानुमान के अनुसार, 10 अगस्त तक शहर में मौसम का यही हाल रहने की संभावना है। हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बीच-बीच में धूप भी झलक दिखा सकती है।मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें शामिल हैं: महोबा, ललितपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।