Kakori Train Action Centenary: लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रांतिकारियों को नमन किया, हर घर तिरंगा अभियान और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

CM Yogi Adityanath Speech: काकोरी की पावन धरती पर शुक्रवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने इतिहास की गौरवगाथा को एक बार फिर जीवंत कर दिया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया और वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्रभक्ति व स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा - “स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने, हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, हम मरेंगे अपने देश के लिए। जब भारत इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा, तो दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं पाएगी।”

शहीदों को नमन, बेटियों संग राखी पर्व की खुशियां साझा

कार्यक्रम में सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी, पीपल का पौधा लगाया और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने छोटी बालिकाओं के हाथों राखी बंधवाई और उन्हें मिठाई व चॉकलेट भेंट की। इस दौरान काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्रांतिकारी गाथा को मंच पर जीवंत किया गया।

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा केस में सपा सांसद को कोर्ट से राहत, अब 9 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

सीएम योगी ने 9 अगस्त 1925 के ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन को याद करते हुए कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने ब्रिटिश हुकूमत के खजाने पर कब्जा कर स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा दी। उन्होंने बताया कि ₹4600 की घटना पर ब्रिटिश सरकार ने उन्हें पकड़ने में ₹10 लाख से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन इन क्रांतिकारियों के हौसले को तोड़ नहीं सके।

हर घर तिरंगा, हर दिल में राष्ट्रभक्ति

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाए और तिरंगा यात्राओं के माध्यम से एकता का संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता है, जो हमें विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध एकजुट करता है।

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार, स्वदेशी को बढ़ावा

सीएम योगी ने आने वाले त्योहारों - रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली और छठ – में केवल स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों पर खर्च किया गया धन अंततः आतंकवाद और उग्रवाद को बढ़ावा देता है, जबकि स्वदेशी खरीद हमारे कारीगरों और हस्तशिल्प को सशक्त बनाती है। उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम से खादी खरीदने का भी आह्वान किया।

क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प

सीएम योगी ने घोषणा की कि लखनऊ के मलिहाबाद के आम को “काकोरी ब्रांड” के रूप में पूरी दुनिया में निर्यात किया जाएगा, जो क्षेत्रीय विकास और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दोनों का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हमारे पूर्वजों ने चुकाई है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों का सशक्त, आत्मनिर्भर भारत बनाएं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के लिए दीवानगी की हद! लड़की ने बांह पर बनवाया ये खास टैटू, बताया पीएम