Lucknow girl Yogi fan Viral Tattoo: हिमांशी नाम की युवती ने cm योगी आदित्यनाथ के चेहरे का टैटू अपनी बांह पर बनवाकर सबको चौंका दिया। टैटू के नीचे ‘माननीय प्रधानमंत्री जी’ लिखी लाइन चर्चा में है, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Yogi Adityanath Tattoo : राजनीति में नेताओं के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान अक्सर रैलियों, पोस्टरों और नारों के रूप में दिखता है, लेकिन लखनऊ की एक युवती ने अपने फैनपंथ को बिल्कुल अलग अंदाज़ में जताया है। हिमांशी नाम की इस युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपने लगाव को बांह पर स्थायी रूप से दर्ज करा लिया है—सीएम योगी का चेहरा बनवाकर।

बांह पर उकेरा ‘योगी आदित्यनाथ माननीय प्रधानमंत्री जी’

हिमांशी के टैटू में न सिर्फ योगी आदित्यनाथ का चेहरा है, बल्कि उसके नीचे लिखा है “योगी आदित्यनाथ माननीय प्रधानमंत्री जी”। इस अनोखे टैटू की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। हिमांशी का कहना है कि वह लंबे समय से योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली से प्रभावित है। उनके मुताबिक, सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: UP में विज्ञापन नियमों में बड़ा बदलाव-अब 15 साल तक मिलेगी मंजूरी, जानें क्या होगा असर?

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जताया भरोसा

हिमांशी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं देर रात तक भी निश्चिंत होकर काम कर सकती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने दिल में बसे इस सम्मान और लगाव को टैटू के रूप में हमेशा के लिए संजोने का फैसला किया। इस टैटू पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन मिले-जुले हैं। कुछ लोग इसे सच्ची प्रशंसा और निष्ठा मान रहे हैं, तो कुछ इसे मज़ाकिया अंदाज़ में देख रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि हिमांशी का यह कदम चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सपा सांसद को कोर्ट से राहत, अब 9 सितंबर को होगी अगली सुनवाई