Kasganj Nagar Panchayat Chunav Result 2023: चांद अली ने सिर ताज, नगर पंचायतों के परिणाम घोषित

Kasganj NIkay Chunav Result 2023:  कासगंज के तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों के साथ 158 वार्डों में परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यहां देखें कौन जीता औऱ कौन हारा।

उत्तर प्रदेश। कासगंज में अमांपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने फिर बाजी मार ली है। निर्दलीय प्रत्याशी और निवर्तमान चेयरमैन चांद अली को जनता ने फिर सिर माथे पर बिठाया है। भाजपा प्रत्याशी सुलोचना को 1089 वोटों से हराकर चांद अली ने जीत हासिल की है। अच्छी शुरुआत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र बाद में पिछड़ गए।

सोरों नगर पंचायत में रामेश्वर दलाल ने जीत हासिल की है। नगर पंचायत कासगंज में मीना देवी को जीत मिली है तो गंजडुंडुवारा में हाजी मुन्नवर हसन ने जीत का परचम लहराया है।

Latest Videos

सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी मतगणना
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2023 (UP Nikay Chunav 2023) की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी। कासगंज में 11 मई को हुए निकाय चुनाव को लेकर रिजल्ट आ गए हैं। गल्ला मंडी में जिले की तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायत व 158 वार्ड पर चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया गया। जिले में 243502 मतदाता शामिल थे, जिनमें से 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिले में 106 मतदान केंद्र व 294 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ था।

पंचायत की मतगणना के पहले चक्र में निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र शाक्य ने बढ़त बना ली। उनको 596 वोट मिले। निर्दलीय निवर्तमान चेयरमैन चांद अली 374 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुलोचना गुप्ता को 321 वोट पाकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

मतगणना के दूसरे चक्र में निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र ने 328 वोट प्राप्त किए। वहीं भाजपा की सुलोचना ने 492 एवं निर्दलीय चांद अली ने 445 वोट प्राप्त किए। लेकिन, निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र की निर्दलीय चांद अली पर 108 वोटों की बढ़त बनाकर आगे हो गए।

विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध 
कासगंज नगर पंचायत में मतगणना खत्म हो गई है। इस दौरान नगर पंचायतों में फैसले आ चुके हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकालेंगे। आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं धारा 144 का पूर्ण पालन किया जाए।

अलग से प्रवेश द्वार
प्रत्याशियों, उनके मतगणना अभिकर्ताओं और मतगणना कार्मिकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए थे। केवल पासधारक को ही यहां से आने जाने की परमीशन थी। मतगणना परिणाम की सूचना लाउडस्पीकर से दी जा रही है। मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों, प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?