दिवाली पर खुशियों को लगा ऐसा खतरनाक ग्रहण, मां-बेटे की एक ही दिन में मौत

Published : Oct 19, 2025, 01:25 PM IST
Kaushambi News

सार

Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां दिवाली से ठीक एक दिन पहले मां और बेटे की एक ही दिन में मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है।

Uttar Pradesh News : पूरे भारत देश में दिवाली का सेलिब्रेशन चल रहा है। इसी उत्सव के बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिसने दीपावली पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। यहां फेस्टिवल से ठीक एक दिन पहले मां- बेटे की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि पहले जवान की ब्रेन हेमरेज से अचानक मौत हो गई, जैसे ही यह खबर मां को पता चली तो उन्होंने भी सदमे में दम तोड़ दिया।

खद मामला कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह दुखद मामला कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार का है। यहां रहने वाले मुन्न व्यापारी की कुछ दिन पहले अचानक तबीयत खराब हुई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज बताया था। लेकिन शनिवार को अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और देर रात धनतेरस को उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही यह जानकारी उनकी 75 वर्षीय वृद्ध मां तारा देवी को मिली तो पहले तो रोन लगी और फिर बेसुध होकर गिर पड़ीं। उन्हें बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-मां ने दिवाली पर घर साफ करने को कहा, गुस्सा होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई बेटी-VIDEO

मां और बेटे की मौत से पसरा मातम

मां बेटे की एक ही दिन मौत होने से पूरे देवीगंज बाजार इलाके में मातम पसरा हुआ है। हर कोई यही बात कर रहा है कि दिवाली से पहले परिवार को ऐसा ग्रहण लगा कि सार खुशियां ही खत्म कर दीं। बता दें कि जब मां बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार करने के लिए साथ अर्थी निकली तो हर कोई रो पड़ा। इस भयावह मंजर ने हर किसी को दुखी कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर इलाके की पुलिस का कहना है कि मुन्ना लाल को ब्रेन हेमरेज हुआ था,जिसका प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे के जाने का दुख मां सहन नहीं कर पाई, उसी गम में मां के भी प्राण निकल गए।

यह भी पढ़ें-‘दर्द को मत भुनाओ’- राहुल गांधी के सामने लगे पोस्टर, फतेहपुर दौरे पर मचा बवाल

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक