KGBV Jobs Update: जालौन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

Published : Dec 20, 2025, 06:13 PM IST
kgbv jobs update Jalaun kasturba gandhi girls school recruitment yogi government

सार

जालौन जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए संविदा आधार पर शिक्षिका, रसोइया, चौकीदार समेत कई पदों पर भर्ती शुरू हुई है। सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2026 है।

जालौन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के जरिए बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में जालौन जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

संविदा आधार पर पूर्णकालिक और अंशकालिक पदों पर भर्ती

जालौन जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। भर्ती में पूर्णकालिक और अंशकालिक दोनों तरह के पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

शिक्षिका पदों का विवरण

विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाएगी।

  • हिंदी और संस्कृत विषय के लिए पूर्णकालिक शिक्षिका के 2 पद
  • गणित विषय के लिए पूर्णकालिक शिक्षिका का 1 पद
  • सामाजिक विज्ञान विषय के लिए पूर्णकालिक शिक्षिका के 2 पद
  • कला क्राफ्ट, संगीत और गृहशिल्प के लिए अंशकालिक शिक्षिका के 2 पद
  • कम्प्यूटर विषय के लिए अंशकालिक शिक्षिका का 1 पद

गैर-शैक्षणिक पदों पर भी होगी भर्ती

शैक्षणिक पदों के साथ-साथ विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।

  • मुख्य रसोइया के पूर्णकालिक 6 पद
  • सहायक रसोइया के पूर्णकालिक 10 पद
  • परिचारक का पूर्णकालिक 1 पद
  • चौकीदार के पूर्णकालिक 2 पद

सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित

इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए की जाएगी। यह कदम बालिका शिक्षा को सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आवेदन पत्र का प्रारूप और भर्ती से जुड़े सभी दिशा-निर्देश जालौन जिले की एनआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन पत्र 06 जनवरी 2026 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जालौन के कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों गुस्से में हैं मुस्लिम महिलाएं, हाथों में तख्ती लिए खड़ीं
“बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या?” अजय राय का योगी सरकार पर बड़ा हमला