वाराणसी में क्यों गुस्से में हैं मुस्लिम महिलाएं, हाथों में तख्ती लिए खड़ीं

Published : Dec 20, 2025, 06:07 PM IST
muslim women in varanasi

सार

Banaras News : वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रोश मार्च निकालकर कार्यवाहक PM का पुतला फूंका और भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की।

वाराणसी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर कथित हमलों को वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं में आक्रोश देखा गया। इस दौरान महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला गया। बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हो रहे हिन्दुओं पर हमले

वाराणसी में विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च लमही स्थित सुभाष भवन से प्रारंभ होकर प्रेमचंद स्मृति द्वार तक गया। महिलाओं ने कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई स्थानों पर हिन्दू समुदाय के लोगों पर हमले, हत्या, आगजनी और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और वैश्विक समुदाय की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है। इसी चुप्पी के विरोध में यह मार्च निकाला गया।

काशी में गूंज रहे यह नारे

मार्च में शामिल लोगों ने बांग्लादेश सरकार पर कट्टरपंथी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ बंद करो”, “हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो” जैसे नारे लगाए गए।

भारत के मुसलमानों से की एक विनम्र अपील

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि मजहब के नाम पर हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और भारतीय मुसलमानों को कट्टरपंथ के खिलाफ खुलकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या और महिलाओं पर अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध है।

भारत सरकार से मुस्लिम महिलाओं ने की यह मांग

  • विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हो रही घटनाएं राज्य प्रायोजित प्रतीत होती हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की मांग की।
  • मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

“बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या?” अजय राय का योगी सरकार पर बड़ा हमला
कोडीन भैया का चौकाने वाला सच! अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा