अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है। मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को भी अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी यहां स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर तैयारी जारी है। आपको बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में उपयोग किया गया गुलाबी पत्थर पिंक सैंडस्टोन है। इस पत्थर को खासतौर पर राजस्थान के भरतपुर जिले से मंगवाया गया है। वहीं मंदिर निर्माण में जिस ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल किया गया है उसे तेलंगाना और कर्नाटक से मंगवाया गया है।