स्टेशन मास्टर को आ गई नींद, हार्न बजाता रहा ड्राइवर, भीषण गर्मी में परेशान हो गए यात्री

यूपी में एक स्टेशन मास्टर को नींद आ गई। जिसके कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही, क्योंकि ड्राइवर को सिग्नल ही नहीं मिल रहा था। ऐसे में भीषण गर्मी में ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे।

 

subodh kumar | Published : May 6, 2024 6:11 AM IST

इटावा. उत्तरप्रदेश के इटावा में स्टेशन मास्टर को नींद आने के कारण हजारों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनकी ट्रेन करीब आधे घंटे एक ही स्टेशन पर खड़ी रही। भीषण गर्मी के कारण खड़ी ट्रेन में बैठना भी यात्रियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, ऐसे में कुछ यात्री तो ट्रेन के बाहर आ खड़े हुए तो कुछ गला सूखने के कारण पानी की व्यवस्था करने में जुटे थे। काफी देर बाद जब ट्रेन चली तो उन्होंने राहत की सांस ली।

कोटा पटना एक्सप्रेस

Latest Videos

जानकारी के अनुसार कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के इटावा स्टेशन पर खड़ी थी। तभी स्टेशन मास्टर को नींद की झपकी लग गई। इस कारण वह सिग्नल नहीं दे पाए। ऐसे में ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार ड्राइवर बार बार हार्न बजा रहा था। लेकिन उनको सिग्नल नहीं मिला। काफी समय बाद जब उनकी नींद खुली, लोगों ने उन्हें उठाया, तब जाकर उन्होंने सिग्नल दिया और ट्रेन आगे बढ़ी। ऐसे में हजारों यात्रियों को करीब आधे घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्टेशन मास्टर को दिया नोटिस

इस घोर लापरवाही की जानकारी मिलने पर रेलवे ने स्टेशन मास्टर को नोटिस थमा दिया है। ये मामला 3 मई का है। इस मामले में कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भी जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि ये रेलवे स्टेशन आगरा डिवीजन के अंतर्गत आता है। इस लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अफसरों ने बताया कि इटावा से पहले पड़ने वाले उदी मोड़ रोड स्टेशन पर ये घटनाक्रम हुआ है। चूंकि यहीं से इटावा, आगरा, झांसी प्रयागराज वाली ट्रेनें गुजरती हैं। इस कारण यहां थोड़ी सी भी चूक बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता