UP के कई गांव में नहीं हो रही लड़के लड़कियों की शादी, हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर खड़ा पूरा गांव

Published : May 06, 2024, 09:25 AM IST
shadi ganv

सार

उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण मतदान 7 मई को होने जा रहा है। इससे पहले एक गांव के सभी लोग हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हो गए हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि हम इस बार एक भी वोट नहीं देंगे।

अलीगढ़. उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अकराबाद ब्लॉक में स्थित कई गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि हमारे गांव के विकास के बारे में कोई सोचता नहीं है। यहीं सड़क निर्माण नहीं होने के कारण काफी समस्याएं होती है। बारिश में तो गांव में आवाजाही करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां के रहवासी लड़के लड़कियों से कोई शादी भी नहीं करना चाहता है।

युवाओं की नहीं हो रही शादी

गांव में विकास कार्य नहीं होने के कारण अकराबाद ब्लॉक में आनेवाले कई गांवों को पिछड़ा हुआ मान लिया है। इस कारण संपन्न गांव या शहर के लोग इन गांवों में अपनी बेटियां भी देने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। क्योंकि जहां एक तरफ गांव का विकास नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ युवा पीढ़ी का भविष्य भी खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

 

रोड़ नहीं तो वोट नहीं

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत होने वाले मतदान से पहले ग्रामीणों ने अपने अपने गांव में पोस्टर, बैनर और तख्तियां लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। लेकिन आजादी के बाद से ही इन गांवों में समस्या जस की तस बनी है। क्योंकि यहां सिर्फ नेता वोट मांगने आते हैं। यहां की समस्याएं किसी को नहीं दिखती है। जीतने के बाद यहां कोई नहीं आता है। इसलिए ग्रामीणों ने इस बार साफ कह दिया है रोड नहीं तो वोट नहीं।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए