सार
अगर आप भी अपने बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। तो जल्दी करें, क्योंकि योजना के तहत 10 मई तक आनलाइन आवेदन करना जरूरी है। इसके बाद बच्चों का एडमिशन किया जाएगा।
जयपुर. अगर आप भी अपने बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार आपको एक और मौका दे रही है।सरकार पहले यह मौका 30 अप्रैल तक दे रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। 13 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और उसके बाद एक जुलाई से शुरू होने वाले नए सेशन में बच्चों को फ्री में बड़े सरकारी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा।
25 फीसदी बच्चों का फ्री एडमिशन
दरअसल आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत राजस्थान में हर साल प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार स्कीम निकालती है । नियम के अनुसार हर स्कूल को अपने पहली कक्षा में 25 फ़ीसदी बच्चे निशुल्क पढ़ाने होते हैं। उनका फीस और सभी खर्च राजस्थान सरकार वहन करती है।
30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई की अंतिम तिथि
इस बार भी इसके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किए जाने थे , लेकिन अब यह तारीख 10 दिन और बढ़ा दी गई है । अब 10 मई तक आवेदन किया जा सकेंगे और उसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी। पूरे राजस्थान में हर साल इसी तरह से करीब दो लाख से ज्यादा बच्चों का एडमिशन होता है । कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक उन्हें फ्री में पढ़ाया जाता है और उनका खर्च राजस्थान सरकार वहन करती है। इस बार नियमों को और ज्यादा सरल बनाया गया है जिससे बच्चे और ज्यादा एडमिशन ले सकते हैं। पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 1 अप्रैल तक बच्चों की उम्र 6 वर्ष होना अनिवार्य है। इससे कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जाता।
यह भी पढ़ें : Free में देंगे अखिलेश यादव आटा और डाटा, बोले भाजपा को जनता ने किया Tata
राजस्थान में डेढ़ लाख स्कूल
उल्लेखनीय है राजस्थान में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा प्राइवेट स्कूल है जिनकी सालाना फीस 30000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक है। इसके अलावा किताबें, ड्रेस और ट्रांसपोर्ट का खर्चा अलग है। लेकिन जो बच्चे आरटीई नियम के तहत प्रवेश पाते हैं, उन्हें इनमें से कोई खर्च नहीं देना होता।
यह भी पढ़ें : जानिये क्यों मैदान में उतरीं सिंधिया, शिवराज और दिग्विजय की बीवियां