
PM Modi roadshow in Ayodhya: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में कई जनसभाएं और रोड शो किए। इटावा और धौरहरा में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी देर शाम को अयोध्या पहुंचे। यहां प्रभु श्रीराम का दर्शन-पूजन करने के बाद भव्य रोड शो किया। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला रोड शो है। बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे। पूरी रामनगरी मोदीमय रविवार को हो गई।
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने रामनगरी में भव्य रोड कर वोट मांगा। पीएम मोदी खुली जीप में निकले थे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद रहे।
रोड शो के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन पूजन किया
पीएम मोदी रामलला की शरण में पहुंचे तो दंडवत प्रणाम कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा चुनाव का प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे।
अयोध्या में पांचवें चरण में है वोटिंग
अयोध्या यानी फैजाबाद संसदीय क्षेत्र की जनता पांचवें चरण में अपने सांसद का चुनाव करेगी। यहां 20 मई को वोटिंग होगी।
इटावा में जनसभा कर पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस को लिया आड़ूे हाथ
सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब ये हमारा लोकतंत्र और हमारे संविधान को लेकर झूठ फैलाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्योंकि मोदी ने इनके तुष्टिकरण की पोल खोल दी है। हमारे संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा-कांग्रेस SC-ST-OBC का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने रातों-रात सभी मुस्लिमों को OBC घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।