
UP Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई सिर्फ चौक-चौराहों पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष दोनों के बयानों और आरोपों की बाढ़ सी आ गई है। यूपी में योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना के साथ खूब तारीफ वाले वीडियो भी वायरल हैं। यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर एक युवती का बयान सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। युवती यूपी में योगी सरकार द्वारा स्थापित किए गए कानून के राज की जमकर तारीफें कर रही है।
बाबा बनारस नाम के यूजर ने ट्वीटर हैंडल @RealBababanaras पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में युवती यह कह रही है कि जहां पहले बहन-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता था, आज उसी उत्तर प्रदेश में हम आजादी से घूम सकते हैं। पश्चिमी टोन में युवती विपक्ष पर हमलावर है और यह बता रही है कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में क्या बदलाव किया है। युवती यह भी साफ कह रही है कि कोरोना काल में मुफ्त का राशन लेने वालों ने क्यों मोदी सरकार से राशन लिया, उन लोगों को आलोचना करना था तो इनकार कर दिए रहते कि वह नहीं लेंगे राशन। इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए वह कहती सुनी जा सकती है कि शेर अकेला ही चलता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।