Cough Syrup Smuggling Case: UP में 26 के बाद अब 12 और दवा कंपनियों पर FIR

Published : Nov 29, 2025, 07:21 AM IST
kuf syrup smuggling up 12 dawa company fir varanasi drug mafia crackdown

सार

UP में कोडीन कफ सिरप तस्करी की जांच गहराते ही 12 और फार्मा कंपनियों पर केस दर्ज, कुल संख्या 38 पहुंची। जांच टीम के पहुंचते ही कंपनियां बंद या ग़ायब मिलीं, जिससे नेटवर्क के बड़े और संगठित होने का शक गहरा गया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोडीन वाले कफ सिरप की तस्करी एक बार फिर सुर्खियों में है। वाराणसी में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को 12 और दवा कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर बड़ा खुलासा किया है। इससे पहले 26 दवा कंपनियों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी थी। कुल मिलाकर अब 38 फार्मा कंपनियां जांच के दायरे में हैं। डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर जनाब अली के अनुसार जब जांच टीम इन 12 संदिग्ध कंपनियों के पते पर पहुंची, तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई कुछ कंपनियां बंद मिलीं, जबकि कई जगहों पर पूरी तरह अलग दुकानें चल रही थीं। इससे संकेत मिलता है कि तस्करी का नेटवर्क संगठित, योजनाबद्ध और लंबे समय से सक्रिय था।

 

 

क्या यूपी में कफ सिरप तस्करी का नेटवर्क पहले से ज्यादा बड़ा है?

जांच में सामने आया कि कई कंपनियां केवल कागज़ों में मौजूद थीं। वास्तविक संचालन कहीं और से होने की आशंका जताई गई है। अधिकारियों का मानना है कि इससे यह साफ होता है कि ड्रग माफिया फार्मा लाइसेंस और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहा था।

जब जांच टीम पहुंची तो दवा कंपनियां ग़ायब कैसे मिलीं?

टीम को 12 में से कई कंपनियां या तो बंद मिलीं या वहां दूसरी दुकानें चल रही थीं। यह दो संभावनाएं दिखाता है कंपनियां फर्जी थीं या फिर जांच की भनक लगते ही उन्हें खाली कर दिया गया। दोनों ही स्थितियां बड़े खेल की ओर इशारा करती हैं।

क्या ये कंपनियां कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई में शामिल थीं?

इंस्पेक्टर अली के अनुसार, इन फर्मों के रिकॉर्ड में असामान्य मात्रा में कफ सिरप की खरीद-बिक्री पाई गई। कोडीन, जो एक नियंत्रित दवा है, अक्सर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में इस्तेमाल होती है। यही वजह है कि फार्मा फर्मों की गतिविधियां संदिग्ध मानी गईं।

FIR क्यों दर्ज हुई? फर्म मालिकों ने जवाब क्यों नहीं दिया?

डिपार्टमेंट ने सभी ऑपरेटरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन कोई भी मालिक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कई ने तो जवाब देना ही छोड़ दिया। यही कारण रहा कि कोतवाली थाने में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

क्या यूपी फार्मा सेक्टर में बड़े घोटाले का संकेत मिल रहा है?

एक साथ 38 कंपनियां जांच में आना सामान्य बात नहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह संभवतः राज्य में चल रहे कंट्रोल्ड मेडिसिन सिंडिकेट का हिस्सा है। अब सरकार और एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत