
उन्नाव केस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर दिए गए आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के आदेश को लेकर लगातार लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही थी।
उन्नाव रेप केस मामले में कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर को रिहा नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगा दी है जिसमें उम्रकैद की सजा को सस्पेंड किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का राजनीतिक दलों और तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस बीच पीड़िता का बयान भी सामने आया। पीड़िता ने कहा कि वह अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रखेगी। पीड़िता का कहना है कि कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा दी जाए।