संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का पावन आयोजन धार्मिक उत्साह और आस्था का केंद्र बन चुका है। इस महाकुंभ के विशेष आकर्षणों में से एक है अग्नि अखाड़े में सन्यास, ब्रह्मचारी और नागा दीक्षा की अनूठी परंपरा। मकर संक्रांति के दूसरे दिन से यहां ब्रह्मचारी दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अग्नि अखाड़ा उन सैकड़ों श्रद्धालुओं और पात्रों का गढ़ बन गया है, जो सनातन धर्म के ज्ञान और आस्था की ओर अग्रसर हो रहे हैं।