कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया को साली-घरवाली ने दी एक नई टेंशन, पढ़िए 'बवाल का Tweet'

Published : Sep 08, 2023, 11:54 AM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 11:56 AM IST
raja bhaiya Controversy

सार

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से बाहुबली MLA राजा भैया के फैमिली विवाद में लगातार नाटकीय मोड़ आ रहे हैं। पत्नी भानवी सिंह ने EOW और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए योगी से इंसाफ दिलाने की मांग की है।

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से बाहुबली MLA रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के फैमिली विवाद में लगातार नाटकीय मोड़ आ रहे हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा(Economic Offenses Wing) और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री योगी से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है।

कुंडा के MLA राजा भैया का फैमिली विवाद, पढ़िए 10 बड़े अपडेट

1.जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के फैमिली विवाद में नया नाटकीय मोड़ आया है। उनकी पत्नी भानवी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर इंसाफ की मांग की है।

2.भानवी सिंह के ट्वीट के जरिये यूपी की राजनीति में खलबली मचा दी है। अपने शिकायती पत्र में भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल समेत कई लोगों पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप लगाया है।

3. इससे पहले राजा भैया की फैमिली में जारी कलह के बीच साली की भी एंट्री हो चुकी। साली की शिकायत पर 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक न्यूज के वायस चेयरमैन सहित 4 लेागों पर FIR दर्ज हो चुकी है। इसमें आरोप है कि चैनल ने जीजा से उनके रिलेशन की झूठी खबर चलाकर चरित्र हनन किया है।

4. हजरतगंज इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वालीं राजा या की साली ने 30 अगस्त को पुलिस में शिकायत की थी 28 अगस्त की शाम को एक चैनल ने राजा भैया और भानवी सिंह के फैमिली विवाद पर एक कार्यक्रम प्रसारित किया था। इसमें उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बता दिए थे।

5. बता दें कि राजा भैया से भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक मांगा है। दोनों के चार बच्चे हैं। भानवी सिंह ने 2022 में राजा भैया पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।

6.भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी,28 साल बाद राजा भैया ने कोर्ट में केस दर्ज कर पत्नी पर कलह करने का आरोप लगाया, तलाक केस में अब 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

7. हालांकि राजा भैया हमेशा से ही भानवी सिंह के आरोपों को नकारते रहे हैं। राजा भैया कह चुके हैं कि भानवी सिंह झूठे आरोप लगाकर उनके परिवार की छवि खराब कर रही हैं।

8. इस बीच भानवी सिंह अभी भी भदरी कोठी में ससुर के साथ ही रह रही हैं। भानवी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि वे उन्हें लेकर मनगढ़ंत बातें बनाई जा रही हैं।

9.राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह यूपी के बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनका जन्म 10 जुलाई 1974 में हुआ था, ये बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं।

10.राजा भैया यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार MLA चुने जाते रहे हैं, इनके पिता का नाम उदय प्रताप सिंह है, जबकि मां की नाम मंजुला देवी है।

यह भी पढ़ें

MLA जीजा 'राजा भैया' से अफेयर की NEWS पर भड़कीं साली साहिबा

आलोक ने किया माफ, तो SDM ज्योति मौर्या भी पिघलीं, सुर्खियों में है सीक्रेट समझौता

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए