सार
उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत हो गया है। पति आलोक से झगड़े के चलते देशभर में चर्चा का विषय बनीं ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच बंद होगी। वजह, पति आलोक ने शिकायत से हाथ पीछे खींच लिए हैं।
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत हो गया है। पति आलोक से झगड़े के चलते देशभर में चर्चा का विषय बनीं ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच बंद होगी। वजह, पति आलोक ने शिकायत से हाथ पीछे खींच लिए हैं। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कोई सीक्रेट समझौता हुआ है।
यूपी की SDM ज्योति मौर्या फैमिली ड्रामे में बड़ा अपडेट
PCS आफिसर ज्योति मौर्या के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की फाइल अब बंद हो गई है। पति आलोक ने शिकायत वापस ले ली है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कोई गुप्त समझौता हुआ है। आलोक के शिकायत वापस लेने के साथ ही जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में मामले को खत्म करने की सिफारिश कर दी है। रिपोर्ट जल्द सरकार को भेज दी जाएगी।
करीब डेढ़ महीने पहले आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच कराने को कहा गया था।
मंडलायुक्त ने मामले की जांच के लिए अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय और एसीएम प्रथम जयजीत कौर की एक कमेटी गठित की थी। कमेटी ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर बुलाया था। ज्योति मौर्य के पति को आरोपों को लेकर सबूत मांगा गया, तब उन्होंने 20 दिन का समय मांग लिया था। माना जा रहा है कि इसी दौरान ज्योति से उनका कोई समझौता हो गया।
28 अगस्त को जब आलोक कमेटी के सामने उपस्थित हुए, तब उन्होंने शिकायत वापस लेने की बात कही थी। अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद ने कहा कि आलोक मौर्या ने ज्योति के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लिहाजा अब प्रकरण में खात्मा रिपोर्ट देने की सिफारिश कर दी गई है।
SDM ज्योति मौर्या विवाद-आलोक के खिलाफ धूमनगंज थाने में दर्ज FIR भी वापस होगी
इस बीच ज्योति ने आलोक के खिलाफ धूमनगंज थाने में दर्ज शिकायत को भी वापस लेने का फैसला किया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ज्योति मौर्या के पति आलोक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ज्योति को शादी के बाद पढ़ाया-लिखाया, लेकिन उसने होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के प्यार में पड़कर उसे छोड़ दिया।
आलोक मौर्या और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था। आलोक का दावा है कि इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया।
यह भी पढ़ें
SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत, आलोक ने क्यों कर दिया माफ?
झांसी Viral News: क्लिनिक में प्रेमी-प्रेमिका को मिलने की 'सीक्रेट जगह' उपलब्ध कराते थे डॉक्टर साब