- Home
- States
- Uttar Pradesh
- झांसी Viral News: क्लिनिक में प्रेमी-प्रेमिका को मिलने की 'सीक्रेट जगह' उपलब्ध कराते थे डॉक्टर साब
झांसी Viral News: क्लिनिक में प्रेमी-प्रेमिका को मिलने की 'सीक्रेट जगह' उपलब्ध कराते थे डॉक्टर साब
- FB
- TW
- Linkdin
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेमी युगल से जुड़ा एक अजीब केस सामने आया है। यहां क्लिनिक चलाने वाले एक कथित डॉक्टर को मोहल्ले की महिलाओं ने रस्सी से बांधकर गली में घसीटा और जमकर पीटा। आरोप है कि वो अपने क्लिनिक में एक प्रेमी-प्रेमिका को मिलने की जगह देता था। यह मामला 3 सितंबर का है, लेकिन मीडिया में अब जाकर वायरल हुआ है।
झांसी के समीपवर्ती कस्बे मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले की है। नरेंद्र आर्य ने अपने घर के बाजू में क्लिनिक खोल रखा है। आरोप है कि वे क्लिनिक में एक कपल को मिलने की जगह देते थे।
यह घटना 3 सितंबर को हुई, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 5 महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, 3 सितंबर को क्लीनिक बंद था, मगर नरेंद्र आर्य ने एक कपल को मिलने की जगह दे दी थी। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी, तो वे वहां जा पहुंचे।
नरेंद्र आर्य के क्लीनिक में कपल को देखकर लोग भड़क उठे और नरेंद्र आर्य का जमकर पीटा। हालांकि नरेंद्र आर्य ने सारे आरोप गलत बताए हैं।
यह भी पढ़ें-Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां
आरोप है कि लड़की के परिजनों ने कथित डॉक्टर को रस्सी से बांधकर पूरे मोहल्ले में घसीटा। आधा घंटे तक लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। लोगों का आरोप है कि नरेंद्र आर्य के पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं है।
यह भी पढ़ें-Bikru Case: क्यों मीडिया की सुर्खियों में आया गैंगस्टर विकास दुबे का नाम?