कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के सितारे गर्दिश में, पत्नी ने क्यों कहा ऐसा-'नियति का चक्र चल चुका है'

कुंडा विधायक राजा भैया के फैमिली ड्रामे में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह कोर्ट के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी पति राजा भैया के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं। वे एक के बाद एक tweet करके राजा भैया की टेंशन बढ़ा रही हैं। 

प्रतापगढ़. 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के फैमिली ड्रामे में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह कोर्ट के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी पति राजा भैया के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं। वे एक के बाद एक tweet करके राजा भैया की टेंशन बढ़ा रही हैं। भानवी सिंह ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ MP MLA कोर्ट में ठोस सबूत के साथ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 11 सितंबर को सुनवाई से पहले भानवी सिंह ने एक और tweet किया।

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया और भानवी सिंह फैमिली विवाद के 10 बड़े अपडेट

1. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से बाहुबली MLA रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा(Economic Offenses Wing) और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री योगी से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की थी।

2. भानवी सिंह ने अपने शिकायती पत्र में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल समेत कई लोगों पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप लगाया था।

3. 11 सितंबर को इसी मामले में MP MLA कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले भानवी सिंह ने एक tweet किया। इसमें लिखा-मैंने अक्षय प्रताप सिंह के ख़िलाफ़ MP MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। कल लखनऊ में सुनवाई है। धोखाधड़ी के इतने पुख़्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फ़ैसला आएगा। नियति का चक्र चल चुका है अब।

4. भानवी सिंह ने अपने tweet में धारा-156 के तहत दाखिल प्रार्थना पत्र भी अटैच्ड किया है। इसमें अक्षय प्रताप सिंह के अलावा राजा भैया के ड्राइवर मनगढ़ निवासी रोहित सिंह और अमेठी के अचलपुर के निवासी अनिल कुमार सिंह का भी नाम शामिल है।

5. इससे पहले भानवी सिंह ने एक tweet करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की थी।

6.राजा भैया से भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक मांगा है। दोनों के चार बच्चे हैं। भानवी सिंह ने 2022 में राजा भैया पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।

7.भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी। 28 साल बाद राजा भैया ने कोर्ट में केस दर्ज कर पत्नी पर कलह करने का आरोप लगाया। इस तलाक केस में 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

8. इससे पहले राजा भैया की साली 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक न्यूज के वायस चेयरमैन सहित 4 लेागों पर FIR दर्ज हो चुकी हैं।

9. राजा भैया की साली का आरोप है कि चैनल ने जीजा से उनके रिलेशन की झूठी खबर चलाकर चरित्र हनन किया है।

10. बता दें कि राजा भैया यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार MLA चुने जाते रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनके सितारे गर्दिश में हैं।

यह भी पढ़ें

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया को साली-घरवाली ने दी एक नई टेंशन, पढ़िए 'बवाल का Tweet'

MLA जीजा 'राजा भैया' से अफेयर की NEWS पर भड़कीं साली साहिबा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं से मिली मूर्तियां, कीजिए दर्शन #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video