
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से शॉकिंग क्राइम की घटना सामने आई है। जहां भाइयों के जमीनी विवाद के चलते पति ने खुद को गोली मार ली। जैसे ही इस बात का पता पत्नी को चला तो वह होश खो बैठी। कुछ देर बाद महिला ने आपा खो बैठी और जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
दो भाइयों में चल रहा था जमीनी विवाद
दरअसल, यह घटना मेरठ के थाना बहसूमा के अकबरपुर की है। जहां ऋषिपाल के तीन बेटे थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिवार जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। क्योंकि ऋषिपाल का छोटा बेटा फौजी 24 बीघा जमीन अपने नाम लिखवाना चाहता था। जिसको लेकर दोनों भाइयों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। लेकिन इस बार यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटो बेटे विपन ने खुद को गोली मार ली।
मौत के बाद अकबरपुर में कोहराम मचा
घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर पति की गोली लगते ही पत्नी ने भी सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन वह फिलहाल जिंदा है, निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से अकबरपुर में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस और गांव के लोगों की भीड़ जमा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।