UP के मेरठ में पति ने मारी खुद को गोली, पत्नी ने भी खाया जहर, मौत की वजह बना परिवार!

यूपी के मेरठ से शॉकिंग घटना सामने आई है। जहां पति ने खुद को मार ली, पत्नी को पता चला तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। युवक की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से शॉकिंग क्राइम की घटना सामने आई है। जहां भाइयों के जमीनी विवाद के चलते पति ने खुद को गोली मार ली। जैसे ही इस बात का पता पत्नी को चला तो वह होश खो बैठी। कुछ देर बाद महिला ने आपा खो बैठी और जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। 

दो भाइयों में चल रहा था जमीनी विवाद

Latest Videos

दरअसल, यह घटना मेरठ के थाना बहसूमा के अकबरपुर की है। जहां ऋषिपाल के तीन बेटे थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिवार जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। क्योंकि ऋषिपाल का छोटा बेटा फौजी 24 बीघा जमीन अपने नाम लिखवाना चाहता था। जिसको लेकर दोनों भाइयों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। लेकिन इस बार यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटो बेटे विपन ने खुद को गोली मार ली।

मौत के बाद अकबरपुर में कोहराम मचा

घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर पति की गोली लगते ही पत्नी ने भी सुसाइड करने की कोशिश की। लेकिन वह फिलहाल जिंदा है, निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से अकबरपुर में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस और गांव के लोगों की भीड़ जमा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu