कुंडा के MLA राजा भैया की पत्नी ब्रांडेड चीजों पर खर्च करती हैं हर महीने ₹10 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

कुंडा के MLA राजा भैया के फैमिली ड्रामे में अजीब मोड़ आया है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहे मुकदमे के दौरान 10 लाख रुपए महीने का गुजारा भत्ता मांगा है। भानवी सिंह ने महंगे ब्रांड की चीजें खरीदने यह भत्ता मांगा है।

प्रतापगढ़. 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के फैमिली ड्रामे में एक अजीब मोड़ आया है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहे मुकदमे के दौरान 10 लाख रुपए महीने का गुजारा भत्ता मांगा है। भानवी सिंह ने महंगे ब्रांड की चीजें खरीदने यह भत्ता मांगा है।

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया और भानवी सिंह फैमिली विवाद के 10 बड़े अपडेट

Latest Videos

1. मंगलवार को भानवी सिंह ससुर उदय प्रताप सिंह यानी राजा भैया के पिता के साथ साकेत कोर्ट पहुंची थीं। इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।

2.भानवी सिंह ने कोर्ट में कहा कि वे अपनी कमाई से ब्रांडेड चीजें नहीं खरीद सकती हैं। इसलिए उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए का गुजरा भत्ता दिलाया जाए।

3. भानवी सिंह ने कोर्ट में राजा भैया की लाइफ स्टाइल का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राजा भैया को भी ब्रांडेड परफ्यूम-जूते, कपड़े आदि खरीदने का शौक है। उनके कपड़े जयपुर में सिलते हैं।

4. हालांकि भानवी सिंह कुछ समय पहले ही राजा भैया को तलाक नहीं देने की बात कह चुकी हैं। भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट का भी इल्जाम है।

5. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से बाहुबली MLA रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने पिछले दिनों आर्थिक अपराध शाखा(Economic Offenses Wing) और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री योगी से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की थी।

6. इससे पहले भानवी सिंह एक tweet करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की मांग की चुकी हैं।

7.राजा भैया से भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक मांगा है। दोनों के चार बच्चे हैं। भानवी सिंह ने 2022 में राजा भैया पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।

8.भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी। राजा भैया की साली 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक न्यूज के वायस चेयरमैन सहित 4 लेागों पर FIR दर्ज हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि इस झगड़े में उनके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है।

9. राजा भैया की साली का आरोप लगाया था कि एक चैनल ने जीजा से उनके रिलेशन की झूठी खबर चलाकर चरित्र हनन किया है।

10. राजा भैया यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार MLA चुने जाते रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनके सितारे गर्दिश में हैं।

यह भी पढ़ें

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के सितारे गर्दिश में, पत्नी ने क्यों कहा ऐसा-'नियति का चक्र चल चुका है'

जिस प्रेमिका को समझा कुंवारी, वो 2 पतियों को कोर्ट में नचा रही थी, बाराबंकी के दु:खी पति का किस्सा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM