सुहागरात के 4 दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, मुरादाबाद की Shocking Love Story

Published : Oct 18, 2023, 08:29 AM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 08:30 AM IST
Moradabad shocking love story

सार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निकाह के 4 दिन बाद ही एक युवती ने बच्चे को जन्म दे दिया, यह देखकर पूरी ससुराल शॉक्ड रह गई। इस मामले में एक और विचित्र स्थिति बनी। महिला अपने बच्चे को लेकर प्रेमी के घर जा पहुंची। 

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निकाह के 4 दिन बाद ही एक युवती ने बच्चे को जन्म दे दिया, यह देखकर पूरी ससुराल शॉक्ड रह गई। इस मामले में एक और विचित्र स्थिति बनी। महिला अपने बच्चे को लेकर प्रेमी के घर जा पहुंची। हंगामा होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाई। पंचायत ने प्रेमी को महिला से निकाह करने का हुक्म सुना दिया।

मुरादाबाद अजीब निकाह, फैमिली ड्रामा, लव सेक्स और धोखा, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. यह मामला मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर का है। यहां रहने वाली एक युवती का निकाह 11 अक्टूबर को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसीनगर निवासी युवक के साथ हुआ था।

2. निकाह के दौरान सबकुछ ठीक-ठाक था। निकाह के बाद युवती ससुराल पहुंची। 15 अक्टूबर को उसे पेट में दर्द हुआ। तब तक ससुरालवालों को भनक तक नहीं लगी कि उसकी दुल्हन के पेट में बच्चा है।

3. युवती के पेट में दर्द उठने पर पति परेशान होकर दवा लेने गया, लेकिन इस बीच कुछ ही देर में नवविवाहिता ने घर में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। यह देखकर ससुराल वाले शॉक्ड रह गए।

4. बहू के निकाह के 4 दिन बाद ही मां बनने से आहत ससुरालवालों ने तुरंत फोन करके युपती के परिजनों को बुलाया। पति ने धोखा देकर निकाह करने का आरोप लगाया है।

5. युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध थे। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। पति ने तीन तलाक देकर युवती को घर से निकाल दिया।

6. मामले में तब एक और नया मोड़ आया, जब युवती मायके पहुंचने के बाद बच्चे को लेकर अपने प्रेमी की चौखट पर जाकर बैठ गई। हालांकि प्रेमी के घरवालों ने उसे अंदर नहीं आने दिया।

7. हंगामा बढ़ने पर पड़ोसियों ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया। इसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों का निकाह कराने का फैसला सुनाया गया। बाद में युवती बच्चे के साथ प्रेमी के घर चली गई।

8. हैरानी की बात यह है कि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। पंचायत में ही दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया।

9.सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा के मुताबिक, दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी, लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की।

10. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी समझौता करने की जानकारी मिली है। अगर शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Shocking Family Drama: शादी के 3 महीने बाद ही लिपिस्टिक ने कर दिया कपल में घमासान

सोनभद्र लव सेक्स और मर्डर: बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी बहू, एक दिन ससुर ने पकड़ लिया

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर