
Minor raped in Kushinagar: यूपी के कुशीनगर जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिले में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पड़ोस का ही 22 वर्षीय युवक बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद मासूम को वह उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया। हद तो यह कि पुलिस ने भी थोड़ी संवेदना इस मामले में नहीं दिखायी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए बच्ची का इलाज कराने के बजाय खानापूर्ति कर थाने लौट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मासूम बच्ची को मिठाई दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ हैवानियत की। बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर भागने के बाद स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे तो अवाक रह गए। बिना देर किए उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लापरवाह रवैया अपनाया। आरोप है कि कुबेरस्थान पुलिस ने मासूम के साथ अमानवीयता पर कार्रवाई की बजाय केवल खानापूर्ति कर वापस लौटना उचित समझा। इस मामले में केस तक नहीं दर्ज किया गया है।
परिजन का आरोप है कि घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। बच्ची गंभीर हालत में इलाज के लिए तड़प रही है लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परिजनों ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी आरोप लगाया है।
घटना के बाद से ही पीड़िता के परिजन लगातार जिला के कुबेरस्थान थाने के चक्कर काट रहे हैं। वे तहरीर लेकर पहुंचे लेकिन मुकदमा लिखने में देरी हो रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है और उन्हें तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।