लखनऊ में बसने जा रही है नई टाउनशिप! 6 हजार एकड़ में मिलेगा घर और बिजनेस का मौका

Bakshi Ka Talab township: लखनऊ में 6 हजार एकड़ में नई टाउनशिप बनने जा रही है! बख्शी का तालाब क्षेत्र में LDA बनाएगा रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स. 14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित!

Lucknow Development Authority: उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ में विकास की नई इबारत लिखने जा रही है। सरकार ने लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में 6 हजार एकड़ में फैली एक विशाल टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है। इस टाउनशिप में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इस परियोजना को साकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जमीन के सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

इस टाउनशिप योजना के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है। LDA के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार के अनुसार, इन गांवों में भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पुरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं। यह टाउनशिप लखनऊ-सीतापुर रोड पर विकसित की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में रहने वालों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट्स मिल सकेंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Noida वालों के लिए खुशखबरी! चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू

टाउनशिप के निर्माण को गति देने के लिए 5 वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसे भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष प्राधिकरण सचिव विवेक श्रीवास्तव होंगे। LDA ने 3 मार्च 2025 को जमीन अधिग्रहण से संबंधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।

स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) प्रोजेक्ट का हिस्सा

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई थी। यह नई टाउनशिप उसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।

40 साल बाद फिर से टाउनशिप डेवलपमेंट

करीब 40 साल बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण एक नई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इससे पहले लखनऊ-सीतापुर रोड पर जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजनाएं विकसित की गई थीं। इस नई योजना से राजधानी लखनऊ के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी और लोगों को एक आधुनिक जीवनशैली का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: रिजल्ट डेट कंफर्म? 2.96 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शुरू!

Share this article
click me!

Latest Videos

Rajya Sabha: 'नई लाशें जलाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए' Aurangzeb पर Sanjay Raut ने क्या कहा
'औरंगजेब को हीरो मानने वालों को...', Manoj Tiwari ने देश के मुसलमानों को लेकर क्या कहा
'साहब! पत्नी-3 बच्चों को गोली मार दी है', फोन पर शख्स की बातें सुन पुलिसवाले SHOCKED । Saharanpur
नागपुर हिंसाः 'दंगाइयों को सबक सिखाने तक शांत नहीं बैठेंगे', Devendra Fadnavis
आरक्षण को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार को Chaudhary Ifraheem Husain ने जमकर धोया