लखनऊ में बसने जा रही है नई टाउनशिप! 6 हजार एकड़ में मिलेगा घर और बिजनेस का मौका

Published : Mar 19, 2025, 02:23 PM IST
lda new township lucknow residential commercial plots land acquisition up development

सार

Bakshi Ka Talab township: लखनऊ में 6 हजार एकड़ में नई टाउनशिप बनने जा रही है! बख्शी का तालाब क्षेत्र में LDA बनाएगा रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स. 14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित!

Lucknow Development Authority: उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ में विकास की नई इबारत लिखने जा रही है। सरकार ने लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में 6 हजार एकड़ में फैली एक विशाल टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है। इस टाउनशिप में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इस परियोजना को साकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जमीन के सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

इस टाउनशिप योजना के तहत बख्शी का तालाब इलाके के 14 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है। LDA के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार के अनुसार, इन गांवों में भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पुरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं। यह टाउनशिप लखनऊ-सीतापुर रोड पर विकसित की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में रहने वालों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट्स मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Noida वालों के लिए खुशखबरी! चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू

टाउनशिप के निर्माण को गति देने के लिए 5 वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसे भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष प्राधिकरण सचिव विवेक श्रीवास्तव होंगे। LDA ने 3 मार्च 2025 को जमीन अधिग्रहण से संबंधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।

स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) प्रोजेक्ट का हिस्सा

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई थी। यह नई टाउनशिप उसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।

40 साल बाद फिर से टाउनशिप डेवलपमेंट

करीब 40 साल बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण एक नई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इससे पहले लखनऊ-सीतापुर रोड पर जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजनाएं विकसित की गई थीं। इस नई योजना से राजधानी लखनऊ के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी और लोगों को एक आधुनिक जीवनशैली का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: रिजल्ट डेट कंफर्म? 2.96 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शुरू!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण
CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP