लखनऊ के 1090 चौराहे पर स्टंटबाज को सबक सिखाते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी के द्वारा स्टंटबाज से कहा जाता है कि तुम्हारे मां-बाप को तुम्हारी चिंता नहीं है लेकिन हम पुलिसवालों को है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ से स्टंटबाजी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। वहीं पुलिस के द्वारा भी इन स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। लेकिन इस बीच एक पुलिसकर्मी का स्टंटबाज को समझाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
1090 चौराहे पर स्टंटबाज को समझाते हुए पुलिसकर्मी कहता है कि तुम्हारे माता-पिता को तुम्हारी चिंता नहीं है। लेकिन हम पुलिसवालों को है। इसी के चलते तुम्हें तुम्हारी बाइक नहीं मिलेगी और इस बाइक को सीज किया जाएगा। युवक के मोबाइल से पुलिसकर्मी को स्टंटबाजी के कई वीडियो भी मिले थे।