लखनऊ (Lucknow) के लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में सोमवार को भीषण आग (Fire) लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की और फायर डिपार्टमेंट को घटना की सूचना दी. आग पर काबू पा लिया गया है और मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है.