यूपी के लखीमपुर खीरी में किशोरी की मौत के बाद जमकर बवाल देखने को मिला। यहां आक्रोशित भीड़ ने दुकानों में आग लगी दी। इसके बाद पुलिस टीम पर भी पथराव हुआ।
यूपी के लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी की मौत मामले में बवाल देखा गया। काफी संख्या में लोगों ने किशोरी के शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया। इस बीच आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर भी नाराज लोगों ने पथराव किया। घटना के बाद कस्बे में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस की टीम तैनात है। किशोरी के परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप इस मामले में लगाया है। जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।